
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर की गई घोषणा के दौरान सिमंस ने यह साफ किया है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
37 साल के सिमंस ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 144 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
बयान
मौका देने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट का आभारी हूं- सिमंस
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सिमंस ने कहा कि जब 07 दिसंबर, 2006 को उन्होंने पहली बार मैरून जर्सी पहनी थी तो मुझे पता था कि भले ही मेरा करियर 16 साल चलेगा, लेकिन खेल के प्रति जुनून हमेशा बरकरार रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, "मैं 144 मैचों में 3,763 रन बनाने के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय अध्याय को समाप्त कर रहा हूं। मैं मौका देने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का आभारी हूं।"
विश्व कप खिताब
दो टी-20 विश्व कप खिताब जीत चुके हैं सिमंस
2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम में सिमंस अहम खिलाड़ी रहे थे। 2016 के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था।
पिछले साल UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी उन्हें मौका मिला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में 16 रनों की बेहद खराब पारी खेली थी।
करियर
ऐसा रहा सिमंस का अंतरराष्ट्रीय करियर
सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए आठ टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 278 रन बनाए हैं जिसमें कोई शतक या अर्धशतक शामिल नहीं है।
वनडे में उन्होंने लगभग 32 की औसत के साथ 1,958 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में सिमंस ने 1,527 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं।
दिनेश रामदीन
रामदीन ने भी लिया है संन्यास
सिमंस के संन्यास लेने से कुछ घंटे पहले ही दिनेश रामदीन ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। रामदीन ने भी साफ किया था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
रामदीन ने 17 मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी भी की है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर 284 मैच खेले हैं और इनमें 5,734 रन बनाए हैं। रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं।