
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के रामदीन को लंबे समय से वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया था।
रामदीन ने सितंबर 2021 के बाद से किसी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली हैं। हालांकि, केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के कारण उनके घरेलू क्रिकेट में अभी खेलने की उम्मीद दिख रही है।
बयान
मेरे लिए शानदार रहे पिछले 14 साल- रामदीन
दिनेश रामदीन ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि उनके लिए पिछले 14 साल सपने के सच होने जैसे थे।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने ट्रिनिदाद एंड टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए अपने बचपन के सपने को पूरा किया। मेरे करियर ने मुझे दुनिया देखने की छूट दी थी। मैंने अलग समुदायों से दोस्त बनाए, लेकिन मैं जहां से आता हूं उसको लेकर गर्व महसूस करता रहा।"
भविष्य
फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे रामदीन
रामदीन ने यह साफ किया है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के आगामी सीजन के लिए किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया है। वह इस लीग में अब तक गुयाना अमेजन वारियर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिएट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
इसके अलावा रामदीन ने 2017 और 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेला था।
उपलब्धि
वेस्टइंडीज की टीम के साथ रामदीन की उपलब्धियां
रामदीन ने वेस्टइंडीज के साथ दो टी-20 विश्व कप खिताब जीते हैं। 2012 और 2016 में वह टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे थे, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
2014 में रामदीन को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने वेस्टइंडीज की 13 टेस्ट, तीन टी-20 और एक वनडे में अगुवाई की है। वेस्टइंडीज ने उनकी कप्तानी में 13 में से केवल चार टेस्ट जीते थे।
करियर
ऐसा रहा रामदीन का अंतरराष्ट्रीय करियर
2005 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2,898 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनके बल्ले से 2,200 रन निकले हैं।
वनडे में रामदीन ने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में रामदीन ने 636 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है।