लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी, कार्यक्रम और अन्य अहम जानकारी
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन भारत में 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और इसके आयोजन की मेजबानी के लिए छह शहरों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बता दें पहले सीजन में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 25 रनों से हराकर खिताब जीता था। इस बीच दूसरे सीजन के खिलाड़ियों, कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
LLC के दूसरे सीजन का कार्यक्रम
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन 16 से 18 सितंबर तक मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद लखनऊ (21-22 सितंबर), नई दिल्ली (24-26 सितंबर), कटक (27-30 सितंबर) और जोधपुर (1-3 अक्टूबर) में लीग चरण के अन्य मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ 5 से 7 अक्टूबर तक होंगे और फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें अब तक प्लेऑफ के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
16 सितंबर को खेला जाएगा प्रदर्शनी मैच
भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 16 सितंबर को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में इंडिया महाराजा की कप्तानी करेंगे। यह मैच LLC के दूसरे सीजन के प्रदर्शनी मैच के रुप में खेला जाएगा।
ऐसा है कार्य्रकम
ऐसा है इंडिया महाराजा का दल
सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, हरभजन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, श्रीसंत, प्रवीण तांबे, वीरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, एस.बद्रीनाथ, जोगिंदर शर्मा, नमन ओझा, रितिंदर सोढ़ी, पार्थिव पटेल, लक्ष्मी रतन शुक्ला, आरपी सिंह, मनविंदर बिस्ला, अमित भंडारी, रजत भाटिया और सुदीप त्यागी।
ब्रेट ली, जॉनसन समेत ये विदेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इंग्लैंड: मोंटी पनेसर, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, फिल मस्टर्ड, जेड डर्नबैक, दिमित्री मस्कारेनहास, समित पटेल, मैट प्रायर, टिम ब्रेसनन, क्रिस ट्रेमलेट, लियाम प्लंकेट, निक कॉम्पटन और रयान साइडबॉटम। ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन, ब्रेट ली और मिशेल जॉनसन। दक्षिण अफ्रीका: लांस क्लूजनर, मोर्ने मोर्कल, रिचर्ड लेवी, वर्नोन फिलेंडर, जोंटी रोड्स, एल्बी मोर्कल, डेल स्टेन और जैक्स कैलिस। आयरलैंड: केविन ओ'ब्रायन और जॉन मूनी। अफगानिस्तान: नवरोज मंगल और असगर अफगान।
न्यूजीलैंड से विटोरी और टेलर भी खेलते दिखेंगे
श्रीलंका: रोमेश कालुवितरण, थिसारा परेरा, उपुल चंदना, फरवेज महरूफ, मुथैया मुरलीधरन, धम्मिका प्रसाद, चामिंडा वास, रसेल अर्नोल्ड, दिलहारा फर्नांडो और अजंता मेंडिस। बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा. न्यूजीलैंड: इयान बटलर, मिशेल मैक्लेनाघन, डेनियल विटोरी और रॉस टेलर। वेस्टइंडीज: फिदेल एडवर्ड्स, रिकार्डो पॉवेल, टिनो बेस्ट, दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस। जिम्बाब्वे: क्रिस्टोफर मोफू, एल्टन चिगुंबुरा और हैमिल्टन मसाकाद्जा। नेपाल: पारस खड़का.
पहले सीजन में वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बनी थी
LLC का पहला संस्करण ओमान में खेला गया था, जिसमें वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बनी थी। खिताबी मुकाबले में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स ने मिस्बाह-उल-हक की अगुवाई वाली एशिया लायंस को 25 रनों से हरा दिया था। वहीं अगर महाराजास की बात करें तो मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम अंक तालिका में तीसरे और आखिरी पायदान पर रही थी। महाराजास ने अपने चार में से सिर्फ एक मैच जीता था।