Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर
मुस्तफिजुर रहमान ने किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर

May 26, 2024
06:34 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने गत शनिवार को USA क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 6/10 के आंकड़े दर्ज किए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में (पूर्ण-सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों) में किसी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वह अब इस प्रारूप में 6 विकेट चटकाने वाले पहले बांग्लादेशी भी बन गए हैं। आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर नजर डालते हैं।

#4

मुस्तफिजुर रहमान (5/22 बनाम न्यूजीलैंड, 2016)

मुस्तफिजुर इस सूची में दो बार शामिल हुए हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2016 में कोलकाता में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, ग्रांट इलियट, मिशेल सेंटनर और नाथन मैकुलम के रूप में 5 अहम विकेट चटकाए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड को 145/8 पर रोकने के बाद बांग्लादेश की टीम महज 70 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गई।

#3

सैम कर्रन (5/10 बनाम अफगानिस्तान, 2022)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने टी-20 विश्व कप 2022 में पर्थ में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था। उन्होंने केवल 3.4 ओवर में 10 रन देकर इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान और फजलहक फारूकी के रूप में 5 विकेट झटके थे। कर्रन की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगान टीम महज 112 रन पर सिमट गई थी। बाद में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।

#2

ओबेद मैककॉय (6/17 बनाम भारत, 2022)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद निचले क्रम में 4 और बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 6/17 के आंकड़े दर्ज किए थे। वह वेस्टइंडीज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। वेस्टइंडीज ने भारत 138 रन समेटने के बाद 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

#1

मुस्तफिजुर रहमान (6/10 बनाम USA, 2024)

मुस्तफिजुर ने USA के खिलाफ अपनी हालिया प्रदर्शन से मैककॉय को पछाड़ दिया है। अनुभवी गेंदबाज ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। एक समय USA की टीम का स्कोर 46/0 था, लेकिन बाद में मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए उसे 104/9 पर ही सीमित कर दिया। मैच में उन्होंने 10 रन देकर 6 विकेट चटकाए। यही कारण रहा कि बांग्लादेश टीम ने आसानी से 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।