भारत में आखिरी डबल्स मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं लिएंडर पेस

भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने देश में अपने करियर का आखिरी डबल्स मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वर्तमान समय में खेली जा रही बेंगलुरु ओपन 2020 के फाइनल में पहुंच गया है। पेस और उनके पार्टनर मैथ्यू एब्डेन का सामना फाइनल में पूरव राजा और रामकुमार रामानाथन की जोड़ी से होगा। आइए एक नजर डालते हैं पेस के प्रोफाइल और उपलब्धियों पर।
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में पेस और एब्डेन की जोड़ी ने बियाज़ रोला और झैंग झिझेन की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। इसके बाद इस जोड़ी ने आंद्रे ग्रोनासन और क्रिस्टोफर रुंगकट की जोड़ी को 7-5, 6-0, 7-10 से हराया। सेमीफाइनल में दोनों ने एक और कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। उन्होंने आंद्रेल वासीलेवेस्की और जोनाथन एर्लिच की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
घरेलू दर्शकों के सामने पेस अपने करियर की समाप्ति धमाकेदार तरीके से करना चाहेंगे। फाइनल में पेस और उनके पार्टनर को जीत हासिल करने के लिए फेवरिट माना जा रहा है। इतने शानदार करियर के बाद फाइनल में जीत के साथ समाप्ति करने के लिए पेस को सभी का समर्थन मिल रहा है। पेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा भी है कि घरेलू जमीन पर आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में होना काफी खुशी की बात है।
घरेलू दर्शकों के सामने पेस अपने करियर की समाप्ति धमाकेदार तरीके से करना चाहेंगे। फाइनल में पेस और उनके पार्टनर को जीत हासिल करने के लिए फेवरिट माना जा रहा है। इतने शानदार करियर के बाद फाइनल में जीत के साथ समाप्ति करने के लिए पेस को सभी का समर्थन मिल रहा है। पेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा भी है कि घरेलू जमीन पर आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में होना काफी खुशी की बात है।
46 साल के पेस ने अपने अदभुत करियर में 54 ATP टूर प्वाइंट हासिल किए हैं। 1996 अटलांटा ओलंपिक में उन्होंने ऐतिहासिक ब्रॉ़न्ज मेडल भी जीता था। आपको बता दें कि पेस ग्रैंड स्लैम में 100 अपिएरेंस से केवल तीन मैच दूर हैं।