एक बार फिर साथ आएंगे पेस और भूपति, वेब सीरीज में करेंगे साथ काम
लिएंडर पेस और महेश भूपति भारतीय टेनिस के दो दिग्गज नाम हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने करियर में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके अलावा दोनों ने साथ खेलते हुए भी कई मौकों पर भारत का नाम रोशन किया है। टेनिस कोर्ट पर लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ दिखने वाले ये खिलाड़ी जल्द ही फिर से साथ दिख सकते हैं। इस बार ये जोड़ी कैमरे पर दिखेगी।
वेब सीरीज के लिए साथ आएंगे पेस और भूपति
भूपति और पेस ने किस तरह अपना करियर शुरु किया और फिर कैसे दोनों खिलाड़ी शिखर पर पहुंचे इसी कहानी को पर्दे के सहारे लोगों तक पहुंचाने का काम होने वाला है। अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की पति-पत्नी वाली डॉयरेक्टर जोड़ी एक वेब सीरीज बनाने जा रही है जिसके लिए ये दोनों दिग्गज साथ आएंगे और अपने-अपने सफर के बारे में रोचक तरीके से लोगों को बताएंगे।
पेस द्वारा हाल ही में किया गया ट्वीट
पेस और भूपति ने हाल ही में ट्विटर पर दिए थे संकेत
पेस ने हाल ही में ट्विटर पर 22 साल पुरानी एक तस्वीर लगाई थी जिसमें दोनों खिलाड़ी विंबलडन में जीते डबल्स खिताब के साथ खड़े थे। पेस ने लिखा था कि युवा खिलाड़ी के तौर पर उन दोनों ने केवल भारत के गौरव को बढ़ाने के बारे में सोचा था। भूपति ने इस पर जवाब देते हुए लिखा कि यह लम्हा अदभुत था, लेकिन क्या तुम्हें लगता है कि अब एक और अध्याय लिखने का समय आ गया है।
विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी हैं पेस और भूपति
1999 में खेले गए विंबलडन में भूपति और पेस की जोड़ी ने पुरुष डबल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। फाइनल में उन्होंने पॉल हारह्वुइस और जेर्ड पाल्मर की जोड़ी को 6-7(10-12), 6-3, 6-4, 7-6(7-4) से हराते हुए खिताब जीता था। इसके साथ ही दोनों विंबलडन में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी बने थे। दोनों ही खिलाड़ियों का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम और पहला विंबलडन का खिताब था।
इस खबर को शेयर करें