14 नवंबर से शुरु होगी लंका प्रीमियर लीग, PSL के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगा ब्रेक हट चुका है और अब मैदान पर चीजें सामान्य होना शुरु हो गई हैं। भले ही सारे मैच बॉयो-सेक्योर वातावरण और खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, लेकिन क्रिकेट की वापसी फैंस के लिए सुखद खबर है। इस बीच अच्छी खबर आई है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया है।
14 नवंबर से 06 दिसंबर तक खेला जाएगा LPL
श्रीलंका क्रिकेट की रिलीज में बताया गया कि LPL का आयोजन 14 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच किया जाएगा। रिलीज में आगे कहा गया, "लोकल लीग का स्वागत फैंस और खिलाड़ियों दोनों के द्वारा किया जाता है। इससे विश्व के कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलकर खिलाड़ियों को अपनी स्किल को और अच्छा बनाने में मदद मिलती है।" लीग में कुल पांच टीमों को हिस्सा लेना है जिनके बीच तीन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे।
28 अगस्त से ही होनी थी लीग की शुरुआत
LPL की शुरुआत 28 अगस्त से ही होनी थी, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा था। उस समय बोर्ड द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि पांच टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाने हैं जिसके लिए चार इंटरनेशनल स्टेडियमों का उपयोग किया जाएगा। लीग के बारे में लगातार आ रही खबरों में इरफान पठान के इस लीग में इच्छुक होने की बात कही गई थी, लेकिन पठान ने इसका खंडन किया था।
14 नवंबर से ही खेले जाएंगे PSL के बचे हुए मैच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए चार मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है और इन्हें नवंबर में खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण PSL को 17 मार्च को बीच में रोक दिया गया था। क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैचों को 14 से 17 नवंबर के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है।
फैंस के आने पर अक्टूबर में लिया जाएगा फैसला- PCB
सभी मैचों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा जिसमें मैच से जुड़े हर व्यक्ति को बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहना होगा। PCB ने अपनी रिलीज में कहा, "फिलहाल सभी मैचों को खाली स्टेडियम में खेले जाने के बारे में सोचा जा रहा है, लेकिन अक्टूबर में परिस्थितियों के हिसाब से इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।" गौरतलब है कि इन मैचों का आयोजन तब होगा जब 19 सितंबर से शुरू होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समाप्त हो चुका होगा।
इस तरह खेले जाएंगे PSL के बचे हुए मैच
मुल्तान किंग्स, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी प्ले-ऑफ में पहुंची हैं। 14 नवंबर को प्ले-ऑफ खेले जाएंगे जिसके बाद एक टीम फाइनल में जाएगी और दो टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।