
लंका प्रीमियर लीग 2023: बी-लव कैंडी ने दांबुला ऑरा को हराकर पहली बार जीता खिताब
क्या है खबर?
लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के खिताबी मुकाबले में रविवार को बी-लव कैंडी ने दांबुला ऑरा को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।
कैंडी टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची थीं।
यह लीग का चौथा संस्करण था। अब तक खेले गए तीनों संस्करणों (2020, 2021 और 2022) में जाफना किंग्स ने ही ट्रॉफी जीती थी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
दांबुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। टीम की ओर से धनंजय डी सिल्वा (40) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कैंडी टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से कीमिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। दांबुला की ओर से नूर अहमद 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
रिपोर्ट
कैंडी ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
कैंडी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए मोहम्मद हैरिस (26) और मेंडिस ने 49 रन जोड़े।
मेंडिस केवल 6 रन से अपना अर्धशतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों में 44 रन बनाए। इस बीच विकेटकीपर दिनेश चांदीमल 24 रन और चतुरंगा डी सिल्वा 0 पर आउट हो गए।
अंत में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (25*) और आसिफ अली (19) ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
रिपोर्ट
LPL 2023 के शीर्ष बल्लेबाज
वनिंदु हसरंगा ने LPL में खुलकर अपनी बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।
वह इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 10 मैचों में 34.87 की औसत और 198.79 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए।
लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बाबर आजम बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 8 मैचों में 32.62 की औसत से 261 रन बनाए।
इस सत्र में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज दिनेश चंदीमल रहे। उन्होंने 10 मैचों में 259 रन बनाए।
रिपोर्ट
LPL 2023 के शीर्ष गेंदबाज
हसरंगा के लिए LPL 2023 ने केवल बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से भी यादगार साबित हुआ।
वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 10 मैचों में 5.51 की किफायती इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपनी झोली में डाले।
सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज नुवान प्रदीप रहे। उन्होंने 7 मैचों में 8.88 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए।
तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मथीशा पथीराना और तबरेज शम्सी रहे। दोनों ने 12-12 विकेट लिए।