ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। 30 नवंबर को होने वाले पहले मुकाबले से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ क्रेग ब्रैथवेट के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम छठे स्थान पर हैं। इस सीरीज का शेड्यूल और दोनों टीमों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे टेगनारिन चंद्रपॉल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। वहीं ऑलराउंडर रोस्टन चेज और मध्यक्रम के बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल पर एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगा है, ऐसे में टेगनारिन का टेस्ट डेब्यू करना तय माना जा रहा है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), नक्रमाह बोनर, शमरह ब्रूक्स, टेगनारिन चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस।
टेस्ट टीम में चुने गए स्कॉट बोलैंड
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। वह 13 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कमिंस का साथ देंगे। बता दें बोलैंड ने एशेज 2021-22 में 9.55 की औसत से तीन मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे। उस सीरीज में ही उन्होंने अपना टेस्ट पदार्पण किया था। वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टीम में चुने जाने में सफल हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम और कार्यक्रम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में 30 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेलना है। वहीं 08 दिसंबर से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में 116 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 58 मैच जीते हैं। दूसरी ओर कैरेबियाई टीम 32 बार विजेता बनने में कामयाब रही जबकि शेष 25 मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमें आखिरी बार 2016 में इस फॉर्मेट में आमने-सामने हुई थीं। तब ऑस्ट्रेलिया ने घर में तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था।