नवदीप सैनी के फैन हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी कोच लांस क्लूजनर, कही ये बड़ी बात
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर और वर्तमान बल्लेबाज़ी कोच लांस क्लूजनर ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की जमकर तारीफ की। हालांकि, क्लूजनर पहले भी DCCA के साथ दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। क्लूजनर ने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी के सीज़न में दिल्ली की सीनियर टीम के साथ बतौर सलाहकार के रूप में काम किया था। सैनी को पहचान उनके ही कार्यकाल में मिली थी।
सैनी को विश्वस्तर पर पहचान मिलने से मैं बहुत खुश हूं- क्लूजनर
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को दिए साक्षात्कार में लांस क्लूजनर ने नवदीप सैनी की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने सैनी की तेज गेंदबाजी के प्रति जुनून की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "नवदीप सैनी को विश्वस्तर पर पहचान मिलने से मैं बहुत खुश हूं। आप भारतीय गेंदबाजों में ऐसे बहुत कम ही गेंदबाज़ देखेंगे, जो लगातार 150 की स्पीड पर गेंद फेंक सकते हों।" क्लूजनर ने कहा कि सैनी हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने की कोशिश करते हैं।
मैंने बहुत कम गेंदबाजों को 150 की स्पीड से गेंदबाज़ी करते देखा है- क्लूजनर
क्लूजनर ने आगे कहा, ''सैनी का गेंदबाजी एक्शन बहुत साफ-सुथरा है। वह परफेक्टली फिट भी हैं, लेकिन जब मैं उनसे बात करता हूं तो मुझे लगता है कि वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए लालायित रहते हैं।'' उन्होंने आगे कहा, "मैंने बहुत कम गेंदबाजों को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा है। एक गेंदबाज़ को हमेशा अपनी स्पीड का आनंद लेना चाहिए।"
इससे पहले ऋषभ पंत को भी क्लूजनर ने दिया था गुरुमंत्र
बता दें कि टी-20 सीरीज़ के पहले मैच से पहले लांस क्लूजनर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी सीमित ओवर की क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुमंत्र दिया था। क्लूजनर ने कहा था कि पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने के लिए खुद के बजाय दूसरों की गलतियां से सीखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पंत को वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपने औसत के आंकड़ो को सुधारना चाहिए।
शानदार रहा था नवदीप सैनी का टी-20 डेब्यू
नवदीप सैनी ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में सैनी ने तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता था। वेस्टइंडीज में सैनी ने अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ से दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को प्रभावित भी किया। सिर्फ तीन टी-20 मैच खेले सैनी उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हैं, जिनके नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 20वां ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है।