भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहते हैं लक्ष्य सेन, जानिए क्या कहा
बैडमिंटन में भारत की युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह पदक जीतने से चूक गए थे। वह अपना कांस्य पदक मुकाबला हार गए थे, लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले ओलंपिक के इतिहास में भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। अब उनका अगला लक्ष्य बैडमिंटन के सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का है। वह "बैडमिंटन के विराट कोहली" बनना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये सब बातें कहीं हैं।
लक्ष्य ने क्या कहा?
लक्ष्य ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, "कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं आने वाले सालों में भारतीय बैडमिंटन का कोहली बनना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "सेमीफाइनल (ओलंपिक) के बाद मैं पूरी तरह से टूट चूका था। जिस तरह से मैंने तैयारी की थी, सब ठीक था। अब जब मैं वापस बैठता हूं और सोचता हूं तो मुझे लगता है कि कुछ चीजें बेहतर हो सकती थी, लेकिन मैं पदक नहीं ला पाया।"
पेरिस ओलंपिक में कैसा था लक्ष्य का प्रदर्शन?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शटलर लक्ष्य अपना कांस्य पदक मुकाबला हारे थे। वह बैडमिंटन में भारत की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने से चूक गए थे। पुरुष एकल स्पर्धा के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने सेन हरा दिया था। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्हें विक्टर एक्सेलसन से हार मिली थी। हार के बार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण में भी कॉल पर उनका हौसला बढ़ाया था।