Page Loader
लक्ष्य सेन के कांस्य पदक मुकाबला हारने के बाद दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया था उनका हौसला 
ओलंपिक पदक जीतने से चूक गए थे लक्ष्य सेन (तस्वीर: एक्स/@lakshya_sen)

लक्ष्य सेन के कांस्य पदक मुकाबला हारने के बाद दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया था उनका हौसला 

संपादन Manoj Panchal
Aug 27, 2024
05:18 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद वह पदक जीतने से चूक गए थे। वह कांस्य पदक के मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया से हार गए थे। अब भारतीय युवा शटलर ने खुलासा किया है कि उनके कोच प्रकाश पादुकोण की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मैच हारने के बाद उनसे संपर्क किया था और उनका हौसला बढ़ाया था।

बयान 

दीपिका ने लक्ष्य से क्या कहा? 

लक्ष्य ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया, "कांस्य पदक के मैच के बाद मैं पूरी तरह टूट गया था। मुझे इस बात का दुख रहेगा कि मैं इस ओलंपिक में भारत को पदक नहीं दिला पाया।" उन्होंने दीपिका का जिक्र करते हुए आगे कहा, "कांस्य पदक मैच के बाद भी, उन्होंने (दीपिका) मुझे फोन किया और कहा- सब ठीक है, चिंता मत करो। तुमने अच्छा किया।"

ओलंपिक

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी है लक्ष्य

पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य ने पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ताइपे के खिलाड़ी चू टिन चेन को 2-1 से हराया था। इसके साथ ही वह ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, लक्ष्य सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे। इसके बाद वे कांस्य पदक मुकाबला हार गए। वे पदक जीतते तो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते।