Page Loader
IPL 2020: निजी कारणों से शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं लसिथ मलिंगा

IPL 2020: निजी कारणों से शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं लसिथ मलिंगा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2020
10:41 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और इसके लिए अधिकतर टीमें UAE पहुंच चुकी हैं। UAE पहुंच चुके खिलाड़ी खुद को छह दिन क्वारंटाइन रखेंगे और उसके बाद लीग के लिए अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे। इस बीच पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL के शुरुआती कुछ मैच मिस करने वाले हैं।

लसिथ मलिंगा

लीग के अंतिम समय में टीम से जुड़ सकते हैं मलिंगा

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार मलिंगा निजी कारणों से UAE की यात्रा नहीं करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनके पिता बीमार हैं और आने वाले दिनों में उन्हें सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है। इसी कारण मलिंगा फिलहाल IPL के लिए नहीं जाने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह लीग के अंतिम समय में टीम से जुड़ेंगे और कुछ आखिरी महत्वपूर्ण मैचों में ही हिस्सा लेंगे।

ट्रेनिंग

कोलंबो में ट्रेनिंग करेंगे मलिंगा

श्रीलंका में प्रवेश कर रहे व्यक्ति के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं और उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। यदि मलिंगा UAE चले जाते और फिर बीच में उन्हें अपने पिता को देखने आना होता तो फिर उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में बिताने होते। इन्हीं कड़े नियमों को देखते हुए मलिंगा ने पहले ही खुद को रोक लेने का काम किया है। हालांकि, मलिंगा कोलंबो में ही ट्रेनिंग करते रहेंगे।

2019 IPL

पिछले साल फाइनल में हीरो बने थे मलिंगा

मलिंगा ने पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर फेंकते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। आखिरी ओवर में आठ रन बचाते हुए मलिंगा ने पहली पांच गेंदों पर सात रन दिए और अंतिम गेंद पर विकेट लेकर MI को एक रन से मैच जिता दिया। उसी मैच में मलिंगा ने अपने पहले तीन ओवरों में ही 42 रन लुटा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में उनका अनुभव काम आया।

IPL 2020

19 सितंबर को लीग का पहला मैच खेलेगी MI

पिछले साल की विजेता और उपविजेता के बीच IPL के अगले सीजन का पहला मैच खेला जाता है। इस सीजन पहला मैच MI और CSK के बीच 19 सितंबर को खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक सीजन का पूरा शेड्यूल घोषित नहीं किया है। टूर्नामेंट के सभी मैच अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे। पहली बार IPL का फाइनल वीकडे पर खेला जाएगा।