टी-20 विश्व कप: लहिरु कुमारा और लिटन दास पर लगा जुर्माना, मैच में हुई थी नोंकझोंक
टी-20 विश्व कप में बीते रविवार को खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच के मुकाबले में काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। मुकाबले की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक शुरु हो गई थी। हालांकि, लहिरु कुमारा और लिटन दास के बीच यह झड़प थोड़ी अधिक आगे तक निकल गई थी। अब इसी कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है और उनके रिकॉर्ड में डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं।
कुमारा पर लगा 25 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना
कुमारा को ICC द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन किया है। इस आर्टिकल के तहत अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा से संबंधित चीजों का प्रयोग करना अनुचित है। इस घटना के कारण कुमारा पर मैचफीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कुमारा के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।
लिटन पर लगा 15 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना
आउट होने के बाद लिटन भी बहस में शामिल हुए थे और इस कारण उन्हें आर्टिकल 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस आर्टिकल का उल्लंघटन करने वालों को खेल भावना के विपरीत जाने का दोषी माना जाता है। लिटन को मैचफीस थोड़ी छूट मिली है और उन पर 15 प्रतिशत का ही जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, उनके रिकॉर्ड में भी एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
क्या है डिमेरिट अंक का गणित?
जब किसी खिलाड़ी को एक बार डिमेरिट अंक दे दिया जाता है तो वह दो साल तक उसके नाम रहता है। यदि कोई खिलाड़ी या उसकी टीम इस फैसले के खिलाफ अपील करती है तो फिर मामले के लिए सुनवाई की जाती है। दो साल में यदि किसी खिलाड़ी को चार डिमेरिट अंक दे दिए जाते हैं तो उसे एक टेस्ट या फिर दो वनडे/टी-20 के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है।
श्रीलंका ने जीता था हाई-स्कोरिंग मुकाबला
बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में लिटन दास (16) के विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए और धीमी शुरुआत की। अगले बल्लेबाज शाकिब अल हसन (10) भी जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम ने नईम (62) और रहीम (57*) की बदौलत बांग्लादेश ने 171 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 79 के स्कोर तक चार विकेट खो दिए थे। यहां से असलंका (80*) और राजपक्षे (53) ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।