काइल मेयर्स ने लगाया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में आक्रामक पारी खेली है। मेयर्स ने केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 27 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने इस फॉर्मेट में पहला अर्धशतक लगाया है।
मेयर्स के पास है 110 टी-20 मैचों का अनुभव
30 साल के मेयर्स अपना 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। अब तक वह 22.14 की औसत के साथ 465 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 73 का रहा है। गेंदबाजी में उनका खाता अब तक नहीं खुला है। कुल मिलाकर मेयर्स के पास 110 टी-20 मुकाबले खेलने का अनुभव है। इनमें उन्होंने 1,793 रन बनाने के अलावा 29 विकेट भी हासिल किए हैं।
ऐसा रहा है मेयर्स का वनडे और टेस्ट करियर
मेयर्स वेस्टइंडीज के लिए 18 टेस्ट और 19 वनडे भी खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में लगभग 33 की औसत के साथ 949 रन बनाए हैं। इसमें 210 का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल रहा है। गेंद से उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं। एक बार वह पारी में 5 विकेट भी ले चुके हैं। वनडे में उन्होंने लगभग 30 की औसत के साथ 536 रन बनाए हैं और 8 विकेट ले चुके हैं।