
IPL 2023 नीलामी: काइल जेमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में काइल जेमिसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइज इतना ही था।
पिछले सीजन में जेमिसन IPL नहीं खेले थे। इससे पहले वह 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे।
2021 के सीजन में जेमिसन ने 9 मैच खेले थे और 16.25 की औसत से 65 रन बनाए थे। इस दौरान जेमिसन ने 29.88 की औसत से 9 विकेट भी झटके थे।
काइल जेमिसन
काइल जेमिसन का टी-20 करियर
जेमिसन ने 2021 में अपना IPL डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 20.50 की औसत और 151.85 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं।
जेमिसन ने 8 टी-20 मैच में 4 विकेट भी झटके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (2/15) रही है। उनका औसत 70.25 का रहा है। वहीं उन्होंने 9.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।
जेमिसन हाल ही में चोट से ठीक हुए हैं।