IPL 2019 Match 32: पंजाब से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी राजस्थान, जानें संभावित टीमें
IPL 2019 का 32वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 16 अप्रैल को रात 08:00 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब राजस्थान में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो पंजाब ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में राजस्थान घर में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। दोनों ही टीमों की नज़रे इस मैच को जीत कर अंक तालिका में ऊपर जाने पर रहेंगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
पंजाब और राजस्थान के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो इसमें राजस्थान, किंग्स से आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है, तो सिर्फ 8 मैचों में पंजाब को जीत नसीब हुई है।
बल्लेबाज़ी है पंजाब की मज़बूत कड़ी
किंग्स के लिए इस मैच में क्रिस गेल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर मयंक अग्रवाल, चार नंबर पर सरफराज खान बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। पांच नंबर पर इस मैच में डेविड मिलर की वापसी हो सकती है। मिलर फ्लू के कारण पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद 6 नंबर पर मंदीप सिंह और सात नंबर पर ऑलराउंडर सैम कर्रन फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में हो सकता है बादलाव
स्पिन विभाग में इस मैच में मुजीब-उर-रहमान की वापसी हो सकती है। मुजीब कप्तान अश्विन के साथ एक्शन में दिख सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी के ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी औऱ हार्डस विल्यून पर हो सकती है।
कृषणप्पा गौतम की जगह रियान प्रयाग को मिल सकता है मौका
राजस्थान के लिए एक बार फिर जोस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर संजू सैमसन और चार नंबर पर स्टीव स्मिथ का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर राहुल त्रिपाठी और 6 नंबर पर लियाम लिविंग्सटोन फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं। साथ ही सात नंबर पर कृषणप्पा गौतम की जगह रियान प्रयाग की वापसी हो सकती है। प्रयाग ने चेन्नई के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है राजस्थान
राजस्थान इस मैच में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट पर पेस अटैक की ज़िम्मेदारी हो सकती है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर श्रेयस गोपाल के युवा कंधो पर रहेगी।
KXIP और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी और हार्डस विल्यून। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, लियाम लिविंग्सटोन, राहुल त्रिपाठी, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।
KXIP बनाम RR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सरफराज़ खान, मयंक अग्रवाल, जोस बटलर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ। विकेटकीपर- केएल राहुल (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- सैम कर्रन और आर अश्विन। गेंदबाज़- जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी और श्रेयस गोपाल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।