IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल समेत नौ खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानें पूरी लिस्ट
पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पहले अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदे गए ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया है। मैक्सवेल के साथ उन्होंने कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आइए जानते हैं KXIP द्वारा रिलीज और रिटेन गए खिलाड़ियों की लिस्ट।
इन 16 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
KXIP ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन और निकोलस पूरन KXIP द्वारा रिटेन किए गए विदेशी खिलाड़ी हैं। KXIP द्वारा रिटेन किए गए भारतीय: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार और ईशान पोरेल। नालकंडे और पोरेल ने पिछले सीजन कोई मैच नहीं खेला था।
KXIP ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
KXIP ने मैक्सवेल के अलावा पिछले सीजन लगभग नौ करोड़ रूपये की कीमत में खरीदे गए शेल्डन कोट्रेल को भी रिलीज कर दिया है। इसके अलावा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, जिम्मी नीशाम और हारदस विल्यून जैसे विदेशी खिलाड़ियों को भी रिलीज किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों में करुण नायर, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को भी रिलीज किया गया है। गौतम पिछले सीजन ही राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर आए थे।
KXIP के पास हैं सबसे अधिक 53.2 करोड़ रूपये
नौ खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद KXIP के पास सबसे अधिक 53.2 करोड़ रूपये बचे हैं। इस सीजन KXIP एक बार फिर पूरी तरह से बदली हुई नजर आ सकती है।
पिछले सीजन छठे स्थान पर रही थी KXIP
पिछले सीजन अच्छी शुरुआत के बाद KXIP लय भटक गई थी और 14 में से आठ मैच गंवाकर वे छठे स्थान पर रहे थे। टीम के कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से सबसे अधिक 670 रन बनाए थे। राहुल ने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। युजवेंद्र चहल (21) ने टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लिए थे और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर थे।
KXIP को मजबूत करनी होगी अपनी गेंदबाजी
एक झटके में इतने सारे खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद KXIP को अगले सीजन के लिए काफी खरीदारी करनी होगी। टीम को सबसे अधिक अपनी गेंदबाजी दुरुस्त करने पर काम करना होगा। KXIP इस सीजन के लिए अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज खोजेगी जो अंतिम ओवर्स में भी अच्छा कर सकें। इसके अलावा टीम को मिडिल और लोवर मिडिल ऑर्डर में कुछ अच्छे विकल्पों की तलाश होगी जो मैच फिनिश करने में सक्षम रहें।