IPL 2020: KXIP ने महत्वपूर्ण मुकाबले में SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने अच्छी शुरुआत के बाद लय खोई और केवल 126/7 का स्कोर ही बना सके। KXIP के लिए निकोलस पूरन (32*) ने सबसे अधिक रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH 114 के स्कोर पर सिमट गई। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने संदीप
संदीप शर्मा (101) IPL में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। अपने करियर में संदीप ने सबसे अधिक 48 विकेट पावरप्ले में लिए हैं। 16-10 ओवर्स के बीच उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। 2013 में संदीप के डेब्यू के बाद से किसी भी गेंदबाज ने पावरप्ले में उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार (136) सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
लगातार जारी है मैक्सवेल का फ्लॉप शो
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 32 रनों की पारी खेलने वाले मैक्सवेल आज फिर फेल हो गए। इस सीजन मैक्सवेल ने 1, 5, 13*, 11, 11*, 7, 10*, 0, 32, और 12 का स्कोर बनाया है। मैक्सवेल ने अब तक 100 गेंदों में 102 रन बनाए हैं और कोई छक्का भी नहीं लगा सके हैं। इस सीजन वह बिना एक भी छक्का लगाए दूसरे सबसे अधिक गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
2014 से पहली बार लगातार पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके वार्नर
पिछले पांच मैचों में वार्नर ने 48, 9, 47, 4 और 35 का स्कोर बनाया है। 2014 में SRH के लिए खेलना शुरु करने के बाद से यह पहला मौका है जब वार्नर लगातार पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। KXIP के खिलाफ वार्नर (906) ने अपने 900 रन पूरे कर लिए हैं और इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस तरह KXIP ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने 10 ओवर में 66 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए थे। हालांकि, उन्होंने 15वें ओवर तक 88 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए और टीम 126/7 का स्कोर बना सकी। SRH के लिए राशिद खान, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 14 रन के अंतर में आखिरी सात विकेट गंवाकर मुकाबला गंवा दिया।