श्रीलंका के कुसल परेरा हुए कोरोना संक्रमित, दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से हो सकते हैं बाहर
क्या है खबर?
श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
बता दें 02 से 14 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है।
इससे पहले परेरा कंधे की चोट के चलते भारत के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
कंधे की चोट से उबर चुके हैं परेरा
परेरा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और अपनी ट्रेनिंग दोबारा से शुरू करने वाले थे, जिसके लिए उनका RT-PCR टेस्ट किया गया था। उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ऐसे में उनके अगली सीरीज से भी बाहर होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 02 सितंबर से होगी जबकि 10 सितंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। सभी मैच कोलम्बो में ही खेले जाएंगे।
करियर
ऐसा है परेरा का अंतरराष्ट्रीय करियर
परेरा ने अब तक श्रीलंका की ओर से 22 टेस्ट खेले हैं और 30.97 की औसत से 1,177 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं 107 वनडे में उन्होंने 31.65 की औसत से 3,071 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं परेरा ने श्रीलंका से 50 टी-20 मैचों में 84 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1,347 रन बनाए हैं।
कप्तानी
शनाका से पहले कप्तानी कर रहे थे परेरा
मौजूदा कप्तान दासुन शनाका से पहले परेरा टीम की कप्तानी कर रहे थे। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली। अपने घर पर खेली गई सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया।
इंग्लैंड दौरे पर परेरा ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की और इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ परेरा की अगुवाई में श्रीलंका ने तीन वनडे खेले, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज जीती।
जानकारी
परेरा की गैरमौजूदगी में भी जीती थी श्रीलंका
श्रीलंका को टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और परेरा के कोरोना की चपेट में आ जाने से निश्चित तौर पर श्रीलंकाई टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई होंगी।
बता दें हाल ही में श्रीलंका टीम ने टी-20 सीरीज में दूसरे दर्जे की शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया था, उस सीरीज में भी परेरा नहीं खेल सके थे।