
कुसल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा पहला वनडे शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी (101) खेली।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 113 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही मेजबान टीम शुरुआती झटके से उबरने में कामयाब रही और बड़े स्कोर की तरफ जाने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही मेंडिस की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को 15 रन के स्कोर पर ही पथुम निसांका (6) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने निशान मधुशंका (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
इसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका के साथ चौथे विकेट के लिए 94 साझेदारी निभाई। वह 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कैसे हैं मेंडिस के आंकड़े?
मेंडिस का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाए हैं।
वह इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 14 मैचों में 48.50 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट से 582 रन बनाने में सफल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। यह पारी उनका कंगारू टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
करियर
ऐसा है मेंडिस का वनडे करियर
30 साल के मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 143 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 140 पारियों में 34.60 की औसत और 87.25 की स्ट्राइक रेट से 4,429 रन बना चुके हैं।
वह श्रीलंका की ओर से इस प्रारूप में 5 शतकों के अलावा अब तक 33 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 122 रन का रहा है।