कुमार कुशाग्र में सौरव गांगुली को दिखी धोनी की झलक, कर दिया था खरीदने का वादा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों को बाजार सजा था। मिनी नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदारी की।
कैप्ड से लेकर अनकैप्ड तक सभी खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई। भारतीय अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
हालांकि, कुशाग्र के पिता ने खुलासा किया कि सौरव गांगुली ने वादा किया था कि उनके बेटे के लिए DC 10 करोड़ रुपये तक की बोली लगाएगी।
बयान
"गांगुली ने 10 करोड़ तक की बोली लगाने को कहा था"
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कुशाग्र के पिता शशिकांत ने कहा, "सौरव गांगुली ट्रायल के बाद कुशाग्र से प्रभावित हुए और उन्हें बताया कि DC उनके लिए 10 करोड़ रुपये तक की बोली भी लगाएगी। गांगुली उनकी छक्का मारने की क्षमता और मैदान पर खेलने की क्षमता से प्रभावित हुए। उनके विकेटकीपिंग कौशल ने भी गांगुली को प्रभावित किया। उन्हें यहां तक कहा कि जब वह बेल्स गिराते हैं तो उनमें महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आती है।"
बयान
पिता ने ही दिया शुरुआती प्रशिक्षण
शशिकांत ने कहा, "मैंने सोचा था कि उसे बेस प्राइस पर DC द्वारा चुना जाएगा। कुछ मिनटों के लिए मैं बहुत स्तब्ध हो गया था। मैं आश्वस्त था क्योंकि गांगुली ने वादा किया था, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कहा होगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला। जब कुशाग्र 5 साल का था और उसने क्रिकेट में रुचि दिखानी शुरू की, तो मैंने फैसला किया कि मैं उसे प्रशिक्षित करूंगा।"
प्रदर्शन
टी-20 करियर में बनाए 140 रन
कुशाग्र दक्षिण अफ्रीका में 2020 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। नागालैंड के खिलाफ 2021-22 रणजी ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 266 रन बनाए।
उस पारी में उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 250 से अधिक स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र (17) के बल्लेबाज बने थे।
झारखंड के खिलाड़ी कुशाग्र ने अपने करियर में खेले 11 टी-20 मुकाबलों में 117.64 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।