Page Loader
IPL 2021 से बाहर हुए कुलदीप यादव, 4-6 महीने तक रह सकते हैं क्रिकेट से दूर
IPL से बाहर हुए कुलदीप

IPL 2021 से बाहर हुए कुलदीप यादव, 4-6 महीने तक रह सकते हैं क्रिकेट से दूर

लेखन Neeraj Pandey
Sep 28, 2021
07:37 am

क्या है खबर?

कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ महीने लगातार निराशाजनक रहे हैं और अब वह बिना कोई मैच खेले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से बाहर हो गए हैं। दरअसल कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। ESPNCricinfo के मुताबिक कुलदीप अपनी चोट से उबरने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का बॉयो-बबल छोड़कर वापस भारत आ चुके हैं। कुलदीप को फिट होने में लंबा समय लग सकता है।

IPL

इस सीजन KKR के लिए कोई मैच नहीं खेल सके कुलदीप

वरुण चक्रवर्ती के अच्छे प्रदर्शन के कारण कुलदीप को KKR की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही थी। पिछले सीजन कुलदीप ने केवल पांच मैच खेले थे तो वहीं इस सीजन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुलदीप को इस चोट से उबरने में 4-6 महीनों का समय लग सकता है। इस कारण वह घरेलू सीजन का भी अधिकांश हिस्सा मिस करने वाले हैं।

फॉर्म

IPL में इस प्रकार गिरी है कुलदीप की फॉर्म

कुलदीप ने IPL 2017 और 2018 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक सीजन में 12 और दूसरे सीजन में 17 विकेट हासिल किए थे। गेंद के साथ उनका औसत 28.33 और 24.58 का रहा था। इन दो सीज़न में उनकी इकॉनमी भी 8.50 से कम रही थी। IPL 2019 में नौ मैचों में वह केवल चार ही विकेट ले सके थे। पिछले सीजन उन्होंने पांच मैचों में केवल एक ही विकेट लिया था।

भारतीय टीम

भारत के लिए लगातार कम हुए हैं कुलदीप के लिए मौके

2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप का बुरा समय शुरु हुआ है और भारतीय टीम के लिए भी उनके मौके लगातार कम हुए हैं। विश्व कप के बाद कुलदीप ने भारत द्वारा खेले 21 में से 14 वनडे में हिस्सा लिया है। हालांकि, उन्हें 30 में से केवल पांच टी-20 और 22 में से केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। इसके अलावा उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में भी A से C ग्रेड में भेज दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय करियर

ऐसा रहा है कुलदीप का अंतरराष्ट्रीय करियर

कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लेकर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया था। कुल मिलाकर, उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट भी लिए हैं। कुलदीप ने 61 वनडे मैचों में 26.45 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। वहीं अपने टी-20 करियर में उन्होंने 13.76 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।