लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में लगातार गिर रही है कुलदीप यादव की फॉर्म, जानें आंकड़े
भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फॉर्म में काफी तेजी से गिरावट आई है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुलदीप काफी महंगे रहे थे और उन्होंने वनडे करियर में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था। टी-20 सीरीज में कुलदीप को टीम में नहीं चुना गया था और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आइए जानते हैं कैसे लगातार गिरती जा रही है कुलदीप की फॉर्म।
लगातार गिर रही है कुलदीप की फॉर्म
कुलदीप ने 2017 में भारत के लिए अपना लिमिटेड ओवर डेब्यू किया था। युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर उन्होंने शानदार जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी ने भारत को खूब सफलता दिलाई थी। अब कुलदीप की फॉर्म में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है और तीसरे वनडे में अब वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। इस सीरीज में 152 रन खर्च करने के बावजूद कुलदीप एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।
2017-19 और 2020-21 के बीच ऐसे बदली है कुलदीप की फॉर्म
2017-19 के बीच कुलदीप ने भारत के लिए 56 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 24.79 की औसत के साथ 99 विकेट चटकाए। 25 रन देकर छह विकेट लेने के बेस्ट के साथ उन्होंने 4.98 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। जनवरी 2020 से मार्च 2021 के बीच कुलदीप ने केवल सात वनडे खेले हैं और 79.16 की बेहद खराब औसत के साथ केवल छह विकेट लिए हैं। कुलदीप की इकॉनमी भी 6.88 की रही है।
टी-20 में इस प्रकार गिरी है कुलदीप की फॉर्म
कुलदीप ने जनवरी 2020 में आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और इसके बाद से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। 2017 से 2018 के बीच कुलदीप ने 17 टी-20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका औसत 12.96 और इकॉनमी 6.74 की रही थी। 2019 की शुरुआत से अब तक कुलदीप ने केवल चार टी-20 खेले हैं और 18.16 की औसत के साथ छह विकेट चटकाए हैं।
IPL में इस प्रकार गिरी है कुलदीप की फॉर्म
कुलदीप ने IPL 2017 और 2018 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक सीजन में 12 और दूसरे सीजन में 17 विकेट हासिल किए थे। गेंद के साथ उनका औसत 28.33 और 24.58 का रहा था। इन दो सीज़न में उनकी इकॉनमी भी 8.50 से कम रही थी। IPL 2019 में नौ मैचों में वह केवल चार ही विकेट ले सके थे। पिछले सीजन उन्होंने पांच मैचों में केवल एक ही विकेट लिया था।