भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने गए कुलदीप, आकाश चोपड़ा ने टीम चयन पर उठाए सवाल
बीते शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। विराट कोहली की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी जगह नहीं बना सके। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कुलदीप को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
कुलदीप को टीम से बाहर रखना कड़ा निर्णय- आकाश
पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश का मानना है कि कुलदीप को टेस्ट में पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करना कड़ा निर्णय है। उन्होंने क्रिकइंफो से कहा, "मेरी राय में मुझे कुलदीप यादव को बाहर करना कड़ा फैसला लगा है। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है इसलिए उनके बारे में कोई राय बनाकर टीम से बाहर करना सही नहीं है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी और कुछ विकेट चटकाए थे।"
स्पिन गेंदबाजों के चयन पर आकाश ने उठाए सवाल
भारत की 20 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में चार फिंगर स्पिनर मौजूद हैं। टीम में कोई भी कलाई (रिस्ट) स्पिनर नहीं चुना गया है। इस पर सवाल पूछते हुए आकाश ने आगे कहा, "आपके पास अश्विन, जडेजा, सुंदर और अक्षर हैं लेकिन ये सभी फिंगर स्पिनर हैं। इसलिए एक कलाई स्पिनर को शामिल करना चाहिए था जिसके खिलाफ इंग्लैंड को भी दिक्कत होती है।"
लम्बे समय से बेंच पर रहे थे कुलदीप
पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही थी। अंतिम टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही चोटिल थे। इन सबके बावजूद भारत ने वाशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका दिया, लेकिन कुलदीप टीम में वापस नहीं आ सके थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे चेन्नई टेस्ट में मौका मिला था। बता दें कुलदीप को लगभग दो साल लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला था।
इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है कुलदीप का प्रदर्शन
कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 42.50 की खराब औसत से सिर्फ दो विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सात मैचों में 23.85 की औसत से 26 विकेट झटके हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव। इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे। स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।