वह दूसरे देश से खेलता तो अब तक 50 टेस्ट खेल चुका होता- कुलदीप के कोच
भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कुलदीप लगातार भारतीय टीम में शामिल तो किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। 17 साल से कुलदीप को कोचिंग देते आ रहे कपिल पाण्डेय ने अब बड़ा कमेंट किया है। उनका कहना है कि अन्य किसी देश से खेल रहे होते तो कुलदीप अब तक 50 टेस्ट खेल चुके होते।
दूसरे देश के लिए खेलते तो अब तक ले चुके होते 200 टेस्ट विकेट- कपिल
Sportskeeda के साथ बातचीत के दौरान कपिल ने कुलदीप के बाहर रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब उन्हें बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा, "यदि कुलदीप किसी दूसरे देश के लिए खेल रहे होते तो अब तक वह 50 टेस्ट खेल चुके होते और उनके नाम 200 टेस्ट विकेट होते। हालांकि, वह भारत के लिए खेल रहे हैं जहां कभी भी किसी भी चीज को सही ठहराया जा सकता है।"
नहीं खिलाने के 50 बहाने हैं, बाकि खिलाने के तो 100 तरीके हैं- कपिल
कुलदीप के कोच ने आगे कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि उसने एक भी मैच में खराब प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा, "उसकी गेंदें पिच पर हरकत कर रही हैं। लॉकडाउन में हमने साथ मिलकर चाइनामैन और गुगली पर काम किया था ताकि अतिरिक्त रन में कमी आए और सटीकता हासिल हो सके। नहीं खिलाने के 50 बहाने हैं, बाकि खिलाने के तो 100 तरीके हैं।"
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार बेंच पर बैठे रहे कुलदीप
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही थी। अंतिम टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही चोटिल थे। इन सबके बावजूद भारत ने वाशिंग्टन सुंदर को डेब्यू का मौका दिया, लेकिन कुलदीप टीम में वापस नहीं आ सके थे। हालांकि, सुंदर ने डेब्यू मैच में 84 रन बनाए और चार विकेट लिए थे और भारत ने मैच जीता था।
सबको बराबर मौके मिलने चाहिए- कपिल
चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में कुलदीप का खेलना लगभग तय लग रहा था, लेकिन अचानक शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में उतारा गया। कपिल ने इस पर कहा, "सबको बराबर मौके मिलने चाहिए। वाशिंग्टन को मौका दिया जा रहा है नदीम को दोबारा मौका मिला है तो कुलदीप को क्यों नहीं मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया में अपने आखिरी टेस्ट में कुलदीप ने पारी में पांच विकेट लिए थे।"
दो साल से टेस्ट नहीं खेल सके हैं कुलदीप
भारत के लिए छह टेस्ट में 24 विकेट ले चुके कुलदीप ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुलदीप के शामिल नहीं होने पर क्रिकेट दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि प्लेइंग इलेवन में आने के लिए कुलदीप को क्या करना होगा।