
इंग्लैंड में वार्विकशायर के लिए रॉयल लंदन कप में खेलते नजर आएंगे क्रुणाल पंड्या
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड की लिस्ट-ए प्रतियोगिता रॉयल लंदन कप में वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। क्रुणाल लगातार भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं।
वह इंग्लैंड की इस प्रतियोगिता से इस सीजन जुड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
02 अगस्त से शुरु हो रही प्रतियोगिता से पहले ही चेतेश्वर पुजारा और वाशिंगटन सुंदर जुड़ चुके हैं।
बयान
क्लब के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने की क्रुणाल की तारीफ
वार्विकशायर के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल फैब्रेस ने कहा कि क्रुणाल एक शानदार ऑलराउंडर है और इस क्लब के साथ जुड़ने पर उनका स्वागत है।
उन्होंने आगे कहा, "एक टीम जो अच्छा करने के लिए काफी उत्सुक है उसमें क्रुणाल ढेर सारा अंतरराष्ट्रीय अनुभव लेकर आएंगे। वो क्लब के लिए शानदार साइनिंग हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए क्रुणाल से सीखने का बेहतरीन मौका होगा।"
IPL
IPL में काफी सफल रहे हैं क्रुणाल
बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करने वाले क्रुणाल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छी सफलता हासिल की है। अपने डेब्यू सीजन से लेकर 2021 तक वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा थे।
2022 में क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। सात साल से अधिक के IPL करियर में क्रुणाल ने 1,326 रन बनाने के साथ ही 61 विकेट भी चटकाए हैं।
करियर
ऐसा रहा है क्रुणाल का अंतरराष्ट्रीय करियर
क्रुणाल ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। भारतीय टीम में अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए क्रुणाल ने 19 टी-20 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने अब तक खेले पांच वनडे मैचों में दो विकेट लिए हैं। क्रुणाल ने वनडे में 130 और टी-20 में 124 रन भी बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रुणाल ने अब तक 154 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 11 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 1,936 रन भी बनाए हैं। उन्होंने टी-20 में अपने रन लगभग 134 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।