Page Loader
IPL 2023: LSG ईडन गार्डन में फुटबॉल क्लब मोहन बागान को देगी खास सम्मान, जनिए कैसे
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मोहन बागान को देगी खास सम्मान (तस्वीर: ट्विटर/@LucknowIPL)

IPL 2023: LSG ईडन गार्डन में फुटबॉल क्लब मोहन बागान को देगी खास सम्मान, जनिए कैसे

May 18, 2023
04:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में यह मुकाबला 20 मई यानी शनिवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। अपने आखिरी लीग मैच में LSG की टीम कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान को खास सम्मान देने वाली है। इसके लिए LSG की टीम मोहन बगान की जर्सी के कलर वाली जर्सी में मैदान पर नजर आएगी।

प्रदर्शन

IPL 2023 में अब तक कैसा रहा है LSG का प्रदर्शन?

IPL 2023 में LSG ने अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। इसी तरह 1 मैच बेनतीजा रहा है। 15 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने से 1 जीत दूर है। अगर टीम आखिरी लीग मैच हार जाती है तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। पिछले मैच में LSG ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रन से हराया था।