जेसन होल्डर की जगह वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान बने क्रैग ब्रैथवेट
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट को टेस्ट टीम का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है। उन्हें अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की जगह यह नई जिम्मेदारी मिली है।
हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी, जिस कारण से टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम का नियमित कप्तान नियुक्त किया है।
वह वेस्टइंडीज के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
ऐसी रही है होल्डर की कप्तानी
होल्डर को वेस्टइंडीज की कप्तानी दिनेश रामदीन की जगह 2015 में मिली थी। उन्होंने अब तक 37 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से टीम को 11 में जीत जबकि 21 में हार मिली है। इसके अलावा पांच मैच ड्रा रहे हैं।
बयान
टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात- ब्रैथवेट
अपनी खुशी जाहिर करते हुए ब्रैथवेट ने कहा, "वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे बेहद गर्व और खुशी महसूस हुई कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर और जिम्मेदारी दी है।"
उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश में हाल ही में टेस्ट सीरीज जीतना एक शानदार उपलब्धि थी और मैं वास्तव में आगामी घरेलू सीरीज के लिए उत्साहित हूं।"
लेखा-जोखा
ब्रैथवेट की कप्तानी में बांग्लादेश में जीता वेस्टइंडीज
चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
कैरेबियन टीम ने अंतिम पारी में 395 रनों का बड़ा लक्ष्य काइल मेयर्स के नाबाद दोहरे शतक (210*) की मदद से हासिल किया था।
दूसरा टेस्ट ढाका में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाया था।
बता दें इस सीरीज में वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे।
बयान
क्रैग कप्तानी करने के लिए सही विकल्प हैं- हार्पर
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "हम सभी मानते हैं कि क्रैग इस समय में हमारे टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए सही विकल्प हैं और मुझे खुशी है कि उन्होंने भूमिका स्वीकार कर ली है।"
उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में क्रैग अपने खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करने में सफल रहे। हम टीम को एकजुट होकर खेलते हुए देखना चाहते हैं।"
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
ब्रैथवेट के सामने अगली चुनौती श्रीलंका पेश करेगी
बतौर नियमित कप्तान ब्रैथवेट के सामने अगली चुनौती श्रीलंका पेश करेगी। बता दें दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 21 मार्च से जबकि दूसरा मैच 29 मार्च से खेला जाएगा।
अब तक ब्रैथवेट ने सात टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को दो में जीत जबकि में पांच हार मिली है। उन्होंने जेसन होल्डर की अनुपस्थिति में ही इन सात मौकों पर कमान संभाली है।
जानकारी
ऐसा है ब्रैथवेट का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैथवेट ने अब तक 66 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.57 की औसत से 3,876 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 20.64 की औसत से 289 रन बनाए हैं।