वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के इस मुकाबले पर कोलकाता पुलिस ने जताई चिंता
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सुरक्षा का मुद्दा लगातार गर्माया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में सुरक्षा पर सवाल भी उठाए हैं। इस बीच PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, "कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा है कि विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच के लिए सुरक्षा तैनाती एक मुद्दा हो सकती है।"
12 नवंबर को ईडन गार्डन में खेला जाएगा मुकाबला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में 12 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सुरक्षा के लिहाज से एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने पर विचार कर रहा है। इसके लिए गुरुवार को एक बैठक भी हुई थी। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव की पूरी संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जल्द टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी करेंगे।