
IPL 2025: KKR बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 21 अप्रैल को होगा।
यह इस संस्करण में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी।
KKR को इस संस्करण 3 मैच में जीत और 4 में हार मिली है। GT को IPL 2025 में 5 मैच में जीत और 2 में हार मिली है।
ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है। GT और KKR की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 2 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 1 मैच में KKR को जीत मिली है।
पिछले संस्करण दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला जाना था। मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है KKR की टीम
KKR को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 16 रन से हार मिली थी। उस मैच में KKR के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
ऐसे में GT के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह अपने बल्ले से कमाल करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ नजर आ सकती है GT
GT को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वह KKR के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
साई सुदर्शन एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधो पर होगी।
संभावित एकादश: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
KKR: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया और रोवमैन पॉवेल। GT: वॉशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, ईशांत शर्मा और महिपाल लोमरोर।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अय्यर ने पिछले 10 मुकाबलों में 169.69 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। रहाणे के बल्ले से पिछले 7 मैच में 148.32 की स्ट्राइक रेट से 221 रन निकले हैं।
सुदर्शन ने पिछले 10 मैच में 158.52 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं।
वरुण ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। हर्षित के नाम पिछले 9 मैच में 13 विकेट है। प्रसिद्ध ने पिछले 7 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान) और क्विंटन डिकॉक।
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान) और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
GT और KKR के बीच होने वाला यह मैच 21 अप्रैल को इडन गार्डन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।