IPL 2019: यहां जानिए KKR की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जिसे हराना मुश्किल होगा
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर जानी जाती है। टीम का संतुलित होना ही हर साल KKR को मज़बूत बनाता है। इसी कारण KKR दो बार इस लीग के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। इस सीज़न में भी KKR काफी मज़बूत दिख रही है। IPL 2019 की नीलामी में KKR ने 8 खिलाड़ियों को खरीद कर 21 खिलाड़ियों की एक मज़बूत टीम बनाई है। आइये जानते हैं KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन।
टॉप ऑर्डर है KKR की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी
IPL के 12वें सीज़न में भी टॉप ऑर्डर KKR की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है। IPL 2019 में भी विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन और सुनील नारेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। IPL के पिछले सीज़न में लिन ने गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए 16 मैचों में 491 रन बनाएं थे। वहीं नारेन ने IPL 2018 में 357 रन और 17 विकेट अपने नाम किए थे। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा खेलते नज़र आएंगे।
नितीश राणा, दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
IPL 2019 के लिए KKR के पास मिडिल में बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है। टीम में मौजूद हरफनमौला खिलाड़ियों के विकल्प से बल्लेबाज़ी को काफी गहराई मिलती है। चार नंबर पर नितीश राणा और पांच नंबर पर दिनेश कार्तिक का खेलना तय है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 6 नंबर पर शुभमन गिल फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं आंद्रे रसेल सात नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फर्ग्यूसन और कुलदीप यादव के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
IPL 2018 में 7 मैचों में 10 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर KKR के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं लोकी फर्ग्यूसन इस सीज़न में दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव का खेलना तय है। कुलदीप ने पिछले साल 17 विकेट लिए थे। वहीं IPL 2018 में 14 विकेट लेने वाले पीयुष चावला चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयुष चावला, दीपक चहर और लोकी फर्ग्यूसन।