स्मिथ ने बताया कोहली को अदभुत बल्लेबाज, बोले- कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और टीमों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तक हर कोई टी-20 विश्व कप से पहले मिलने वाले मौकों को पूरी तरह भुनाना चाहता है। इस बीच स्मिथ ने कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि कोहली आने वाले समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं।
कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे कोहली- स्मिथ
IANS से बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा कि कोहली अदभुत खिलाड़ी हैं और उनके आंकड़ों से उनकी महानता का पता चलता है। उन्होंने आगे कहा, "तीनों फॉर्मेट में कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और आने वाले दिनों में हम उन्हें और रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए देखेंगे। वह रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं और यह खत्म होता नहीं दिखाई देता है।"
टेस्ट मैच पांच दिनों का ही होना चाहिए- स्मिथ
टेस्ट मैचों को चार दिन का किया जाने के विचार पर कोहली की तरह स्मिथ ने भी कहा कि उन्हें पांच दिन के टेस्ट ही पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पर चार दिन के टेस्ट को लेकर काफी बातचीत हो रही है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे पांच दिन के टेेस्ट पसंद हैं। इन सबके बारे में मैं ज़्यादा नहीं बोलना चाहूंगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट पांच दिन के ही होने चाहिए।"
हाल ही में समाप्त हुई सीरीज़ में अच्छा रहा था दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
हाल ही में भारत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में दोनों बल्लेबाज आमने-सामने आए थे। स्मिथ ने दूसरे वनडे में 98 रनों की तो वहीं कोहली ने तीसरे और सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी सीरीज़ में स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 4,000 रन पूरे किए थे तो वहीं कोहली ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
कोहली-स्मिथ के बीच है बेहतरीन तालमेल
कोहली और स्मिथ विश्व क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज हैं, लेकिन ये दोनों एकदूसरे की काफी इज्जत करते हैं। विश्व कप 2019 के दौरान कोहली ने दर्शकों से स्मिथ को नहीं चिढ़ाने की अपील की थी जिसके कारण उन्हें 2019 स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड मिला था। इस बारे में स्मिथ का कहना है कि वह कोहली के इस व्यवहार से काफी खुश थे और उन्होंने इसकी तारीफ की थी।
स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन की भी की तारीफ
वहीं स्मिथ का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में अदभुत प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन टी-20 क्रिकेट में भी सफल होने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमने उन्हें समर में टेस्ट क्रिकेट में उभरते हुए देखा। पहले कुछ वनडे मैचों में उनका खेल लाजवाब था। अब इसे अगले लेवल टी-20 पर ले जाया जाना चाहिए।" स्मिथ ने बताया कि लाबुशेन रन लेने में काफी तेज हैं और ऐसा खिलाड़ी टी-20 टीम में लाभकारी हो सकता है।
विराट कोहली के नाम हैं ये अदभुत रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में कोहली सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली (43) वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (49) ही हैं। 11,792 वनडे रन बना चुके कोहली छठे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं।