IPL 2020: कोहली के दम पर RCB ने CSK को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 37 रनों से हरा दिया है। यह CSK की लगातार दूसरी और सीजन की पांचवीं हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कप्तान विराट कोहली (90*) की बदौलत 169/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK की पूरी टीम 132 रन ही बना सकी। एक नजर मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
CSK के खिलाफ चौथी बार शून्य पर आउट हुए कोहली
CSK के खिलाफ एबी डिविलियर्स चौथी बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह CSK के खिलाफ सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं। कुल मिलाकर नौ बार वह IPL में शून्य पर आउट हुए हैं।
कोहली ने अपनी पारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने RCB के साथ अपने 6,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह टी-20 इतिहास में एक ही टीम के लिए 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। 52 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी के दौरान कोहली ने चार चौके और चार छक्के लगाए। यह कोहली का CSK के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीयों में रोहित शर्मा (38*) और सुरेश रैना (38) की बराबरी की है।
पावरप्ले में लगातार जारी है सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी
वाशिंग्टन सुंदर का इस सीजन पावरप्ले में शानदार खेल लगातार जारी है। अब तक सुंदर इस सीजन पावरप्ले में कुल 10 ओवर फेंक चुके हैं और उन्होंने केवल तीन चौके ही खाए हैं। CSK के खिलाफ दो ओवर्स में केवल 11 रन देकर दो विकेट लेना सुंदर का इस सीजन पावरप्ले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने तीन ओवर्स में केवल सात रन खर्च करके एक विकेट लिया था।
टी-20 में 300 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बने धोनी
धोनी ने टी-20 में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रोहित शर्मा (375) और सुरेश रैना (311) सबसे अधिक टी-20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
रायडू ने पूरे किए CSK के लिए 1,000 रन
अंबाती रायडू ने 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और इस दौरान CSK के लिए अपने 1,000 रन भी पूरे किए। CSK के लिए रनों के मामले में रायडू (1,035) ने ड्वेन स्मिथ (1,025) को पीछे छोड़ दिया है। रविंद्र जडेजा ने भी CSK के लिए सबसे अधिक रनों के मामले में मैथ्यू हेडन (1,117) को पीछे छोड़ दिया है। जडेजा ने सात रनों की पारी खेली।
इस तरह मिली RCB को जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 13 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। कोहली (90*) एक छोर पर जमे थे और आखिरी पांच ओवर्स में शिवम दूबे (22*) के साथ मिलकर 74 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK 16 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर केवल 106 रन बनाए थे। क्रिस मॉरिस ने RCB के लिए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।