भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: हनुमा विहारी प्लेइंग इलेवन से बाहर, कोहली ने बताया कारण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से पुणे में शुरु हुआ है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 203 रनों से जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अफ्रीका ने पहला टेस्ट हारने के बाद टीम में एक बदलाव किया तो वहीं भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के बावजूद हनुमा विहारी को निकालकर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।
गेंदबाजी मजबूत करने के लिए उमेश को किया गया शामिल- कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया कि विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। कोहली ने इसका कारण बताते हुए कहा, "सतह काफी ठोस है और इसी वजह से पांचवा गेंदबाज रखना जरूरी है। मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के ऊपर से भार कम होगा। अपनी गेंदबाजी को और मजबूत बनाने के लिए उमेश को शामिल किया गया है।"
अफ्रीका ने भी उतारा है एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज
पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने भी अपनी गेंदबाजी में एक बदलाव किया है। स्पिन आलराउंडर डेन पीट की जगह तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे को टीम में शामिल किया गया है। फाफ डू प्लेसी ने नोर्ट्जे को टेस्ट डेब्यू कराने का फैसला लिया है क्योंकि पुणे में बारिश हो रही थी और तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। अफ्रीकी स्पिनर्स पर भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में काफी आक्रमण किया था।
भारत का पहले से था अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने का प्लान
पहले टेस्ट में भारतीय टीम केवल चार गेंदबाजों के साथ उतरी जिस पर सवाल खड़े किए गए थे। पहली पारी में जब अफ्रीकी बल्लेबाज सेट हो गए थे तो कोहली के पास गेंदबाजी में विकल्प नहीं बचे थे। इन्ही सब चीजों को देखते हुए इस मुकाबले में उमेश को शामिल किया गया है। कुलदीप यादव इसलिए टीम में नहीं आ सके, क्योंकि जडेजा और अश्विन पहले से ही टीम में मौजूद हैं।
डू प्लेसी नें गंवाया एशिया में लगातार नौवां टॉस
अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसी ने एशिया में लगातार नौवां टॉस गंवाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने जल्दी ही रोहित शर्मा का विकेट गवा दिया। भारत अपने पिछले पांच में से चार टेस्ट मुकाबले जीत चुका है।