कोहली ने बताया, RCB के लिए खेली गई उनकी कौन सी पारी है यादगार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 23 मार्च से होगी। सभी टीमें इस बार के टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पहले संस्करण से ही टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कोहली ने बैंगलोर के लिए कई मैच जिताउ पारियां खेली हैं। हालांकि, खुद कोहली ने खुलासा किया है कि वह बैंगलोर के लिए खेली अपनी किस पारी को सबसे यादगार मानते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चैंपियन्स लीग की पारी को बताया सबसे यादगार
2009 में चैंपियन्स लीग टी-20 के मुकाबले में बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था। भले ही कोहली की टीम मुकाबला हार गई थी, लेकिन उन्होंने 47 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। कोहली ने उस पारी को याद करते हुए कहा, "भले ही हम आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गए थे, लेकिन मेरे लिए 2010 में डरबन मेें खेली वह पारी हमेशा यादगार रहेगी। यह बैंगलोर के लिए मेरी सबसे यादगार पारी है।"
वह मेरा #GameBanayegaName मोमेंट था- कोहली
कोहली के मुताबिक जब सभी लोग आउट हो रहे थे तब वह पिच पर डटे रहे और उन्होंने शानदार पारी खेली। सचिन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाजों के सामने खेली गई उस पारी को कोहली अपना #GameBanayegaName मोमेंट बताते हैं। कोहली ने कहा, "उस पारी ने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया और मैं यह साबित कर पाया कि मेरे अंदर कितनी प्रतिभा है। वह मेरे लिए बड़ा लम्हा था।"
2013 में कोहली को बनाया गया बैंगलोर का कप्तान
2008 से ही बैंगलोर के साथ जुड़े हुए कोहली को 2013 में टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, कोहली अपनी कप्तानी में टीम को अब तक एक भी IPL खिताब नहीं दिला सके हैं। 2016 में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और चार शतकों की बदौलत 900 से ज़्यादा रन बनाए थे और उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।