Page Loader
टेस्ट में विराट कोहली की जगह ये खिलाड़ी बन सकते हैं अगले भारतीय कप्तान
कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी

टेस्ट में विराट कोहली की जगह ये खिलाड़ी बन सकते हैं अगले भारतीय कप्तान

Jan 15, 2022
09:42 pm

क्या है खबर?

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के तुरंत बाद ऐसा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट जीते हैं और वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। इस बीच उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें कोहली के बाद टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

कप्तानी

टेस्ट में शानदार रही है कोहली की कप्तानी

कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली है जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। वहीं बतौर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

रोहित

टेस्ट कप्तानी के लिए रोहित हो सकते हैं सही विकल्प

टेस्ट कप्तानी में कोहली की जगह लेने के लिए रोहित शर्मा सबसे उपयुक्त विकल्प में शुमार होंगे। उन्हें हाल ही में भारत के टी-20 और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए अगर उन्हें टेस्ट टीम की बागडोर भी सौंपी जाए। रोहित ने 43 टेस्ट मैचों में अब तक 46.87 की औसत से 3,047 रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम आठ शतक और 14 अर्धशतक हैं।

राहुल

कप्तानी के लिए राहुल होंगे प्रबल दावेदार

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम सबसे आगे होगा। उन्हें घरेलू क्रिकेट और IPL में टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान भी बनाया गया था और उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम का नेतृत्व भी किया था। राहुल ने अब तक 43 टेस्ट में 35.38 की औसत से 2,547 रन बनाए हैं।

अश्विन

अनुभवी अश्विन के नाम पर भी हो सकता है विचार

टेस्ट कप्तानी के लिए अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी सही साबित हो सकते हैं। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अपने प्रदर्शन के साथ असाधारण रहे हैं और उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव भी है। अश्विन ड्रेसिंग रूम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन मिल सकता है। अश्विन के नाम 430 टेस्ट विकेट हैं और साथ ही उन्होंने बल्ले से 2,844 रन भी बनाए हैं।