Page Loader
2019 के बाद से सिर्फ दो टेस्ट शतक लगा पाए हैं कोहली, ऐसा रहा है प्रदर्शन

2019 के बाद से सिर्फ दो टेस्ट शतक लगा पाए हैं कोहली, ऐसा रहा है प्रदर्शन

Feb 10, 2021
09:38 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट में हार मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारत के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। अगले मुकाबलों में भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में लगाया था। पिछले कुछ मैचों में कप्तानी के लिहाज से भी कोहली असफल रहे हैं। 2019 से कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

कप्तानी

कोहली की कप्तानी में पिछले चार टेस्ट हारा है भारत

कोहली की कप्तानी में भारत को अपने पिछले चार टेस्ट मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत को न्यूजीलैंड ने 2020 में 2-0 से हराया था। किवी टीम ने अपने घर पर क्रमशः 10 और सात विकेट से जीत दर्ज की थी। ​उसके बाद दिसंबर में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। हाल ही में इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में 227 रनों से भारत को हराया है।

प्रदर्शन

पिछले चार मैचों में ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने 2, 19, 3 और 14 के स्कोर किए हैं। उस सीरीज में उनका 9.5 का औसत रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने 74 और 4 के स्कोर बनाए और अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने क्रमशः 11 और 72 रन बनाए। ​कुल मिलाकर, वह इन चार टेस्ट में दो अर्धशतक के साथ 24.87 की औसत से ही रन बना सके हैं।

लेखा-जोखा

2019 के बाद से सिर्फ दो शतक लगा पाए हैं कोहली

कोहली का आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में आया था, जब उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। ​हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। ​साल 2019 की शुरुआत के बाद से कोहली ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं। इस बीच उन्होंने 254* के उच्चतम स्कोर के साथ दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

जानकारी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक लगा चुके हैं कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट में कोहली ने 48.61 की औसत और पांच शतक की मदद से 1,653 रन बनाए हैं। घर पर, कोहली ने 66.14 की औसत से 926 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं।

विश्लेषण

बची हुई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 या 3-1 के अंतर से सीरीज जीतनी है। ऐसे में विराट कोहली का महत्व टीम के लिए पहले से अधिक बढ़ जाता है। कोहली अलग स्तर के बल्लेबाज हैं और एक अच्छी पारी से अपनी लय हासिल कर सकते हैं। दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।