Page Loader
ICC ने घोषित की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, कोहली को बनाया कप्तान

ICC ने घोषित की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, कोहली को बनाया कप्तान

लेखन Neeraj Pandey
Dec 27, 2020
04:51 pm

क्या है खबर?

ICC द्वारा घोषित की गई दशक की बेस्ट टेस्ट टीम में विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया गया है। वर्तमान समय के फैब-4 बल्लेबाजों के ग्रुप में से स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को भी इस टीम में जगह मिली है। टेस्ट क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों कुमार संगाकारा और एलिस्टेयर कुक को भी टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं दशक की बेस्ट टेस्ट टीम।

बल्लेबाजी

कोहली, स्मिथ और विलियमसन की मौजूदगी में मजबूत है बल्लेबाजी

घर और बाहर दोनों जगह रन बनाने वाले कोहली बल्ले से लगातार शानदार रहे हैं और वह ढेर सारे रन बना रहे हैं। अपनी कप्तानी में लगातार भारत को जीत दिला रहे कोहली की कप्तानी की क्वालिटी को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मिथ और विलियमसन की मौजूदगी के कारण बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। इन दोनों ने भी टेस्ट में लगातार रन बनाए हैं।

गेंदबाजी

गेंदबाजी आक्रमण है काफी खतरनाक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने लाल गेंद से अदभुत प्रदर्शन किया है। सालों से वे लगातार एक-दूसरे के साथ खेलते आ रहे हैं और उनके आंकड़े देखकर ही आप उनके खेल का अंदाजा लगा सकते हैं। भले ही चोट के कारण डेल स्टेन का करियर प्रभावित हुआ, लेकिन उन्होंने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन अपनी क्वालिटी के कारण टीम में रहेंगे।

क्लास

संगाकारा और कुक की मौजूदगी से बढ़ रहा है टीम का क्लास

टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक 11 दोहरे शतक लगाने वाले संगाकारा की उपस्थिति टीम को सुनहरी बनाती है। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 10,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक की मौजूदगी टीम के क्लास को बताती है। संगाकारा ने टेस्ट में 38 और कुक ने 33 शतक लगाए हैं। दोनो ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने 12,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।

जानकारी

ये है दशक की बेस्ट टेस्ट टीम

दशक की बेस्ट टेस्ट टीम: एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

अन्य अवार्ड्स

इन्होंने हासिल किए एसोसिएट प्लेयर्स अवार्ड्स

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज काइल कोएट्जर को दशक का बेस्ट एसोसिएट पुरुष प्लेयर चुना गया है। ICC अवार्ड्स की अवधि में उन्होंने 45.54 की औसत के साथ वनडे में 2,277 रन बनाए हैं। दशक की बेस्ट एसोसिएट महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्राइस को चुना गया है और वह भी स्कॉटलैंड की ही खिलाड़ी हैं। ICC अवार्ड्स की अवधि में ब्राइस का टी-20 इंटरनेशनल बल्ले से औसत 50 और गेंद से 9.93 का रहा है।