ICC टी-20 रैंकिंग: चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली, टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरी बार फायदा हुआ है। पिछली रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहने वाले कोहली ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने का फायदा कोहली को रैंकिंग में मिला है। आइए जानते हैं क्या है पूरी रैंकिंग।
चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार दो समेत कुल तीन अर्धशतक लगाए थे। आखिरी मुकाबले में उन्होंने नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी। 762 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली ने तीनो अर्धशतक नाबाद लगाए थे। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 231 रन बनाए थे। भारत ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
टॉप-5 बल्लेबाजों की यह है स्थिति
इंग्लैंड के डेविड मलान 892 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 801 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। केएल राहुल को खराब फॉर्म के कारण लगातार दूसरी बार एक स्थान का नुकसान हुआ है। पिछली तीन में से दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले राहुल पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
नंबर एक गेंदबाज बने शाम्सी
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शाम्सी को एक स्थान का फायदा हुआ है और 733 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। राशिद खान 719 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-8 स्थानों में स्पिनर्स का दबदबा बना हुए है।
वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे बेयरेस्टो
वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उनके नीचे जाने का फायदा बाबर को दूसरे स्थान पर आने के रूप में मिला है। जॉनी बेयरेस्टो को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 775 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं। बेयरेस्टो ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 94 रनों की पारी खेली थी।