
पाकिस्तान को हराने के बाद भी क्यों नंबर एक टेस्ट टीम नहीं बनी न्यूजीलैंड?
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में नंबर एक टीम बनने के करीब पहुंच गई थी।
हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को 101 रनों से टेस्ट मुकाबला हराया है, लेकिन अब भी वे दूसरे नंबर पर ही मौजूद हैं।
पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के पास 116-116 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अब तक नंबर एक टीम नहीं बनी न्यूजीलैंड।
जानकारी
सीरीज की समाप्ति पर अपडेट होती है टीम रैंकिंग
टीमों के रेटिंग प्वाइंट्स को सीरीज दर सीरीज के हिसाब से जोड़ा जाता है और एक सीरीज की समाप्ति के बाद ही रैंकिंग को अपडेट किया जाता है। अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के 116-116 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 0.1 पॉइंट से आगे है।
नंबर एक
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज समाप्त होने पर नंबर एक बन सकती है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत पर न्यूजीलैंड का नंबर एक बनना पक्का है क्योंकि तब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही सीरीज समाप्त नहीं होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास में पहली बार नंबर एक टीम बन जाएगी।
यदि पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो न्यूजीलैंड के 117 और यदि न्यूजीलैंड इसे भी जीतती है तो 118 रेटिंग प्वाइंट हो जाएंगे और वह एक नंबर टीम बन जाएगी।
जानकारी
न्यूजीलैंड के लिए नंबर एक पर अधिक समय तक टिके रहना मुश्किल
न्यूजीलैंड का नंबर एक पर अधिक समय तक टिके रहना मुश्किल होगा। यदि उन्हें नंबर एक पर बने रहना है तो पाकिस्तान के खिलाफ हार से बचने के अलावा उनको ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज 2-2 या 1-1 से बराबर रहने की उम्मीद करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत
ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास भी है नंबर एक बनने का मौका
यदि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया तो 119 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वे नंबर एक टीम बन जाएंगे।
दूसरी ओर यदि ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की तो उनके पास 121 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भी सीरीज जीतती है तो भी वह नंबर एक पर पहुंच जाएगी क्योंकि उनके पास 119 रेटिंग प्वाइंट हो जाएंगे।
न्यूजीलैंड का आखिरी मैच ड्रॉ रहता है तो भारत 2-1 से जीतकर भी नंबर एक बन जाएगा।
केन विलियमसन
विलियमसन बने विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले विलियमसन 890 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं ।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 251* रनों की पारी खेलने के बाद विलियमसन दूसरे स्थान पर आए थे, लेकिन एक टेस्ट मिस करने के कारण वह फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे।
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने वाले स्टीव स्मिथ 877 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं।