Page Loader
KXIP बनाम MI: दूसरे सुपर ओवर में बुमराह-शमी ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? जानिए कारण

KXIP बनाम MI: दूसरे सुपर ओवर में बुमराह-शमी ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? जानिए कारण

लेखन Neeraj Pandey
Oct 19, 2020
12:59 pm

क्या है खबर?

बीती रात मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले गए मुकाबले ने रोमांच की सारी हदों को पार कर दिया था। 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए KXIP मैच को टाई करा सकी थी। इसके बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया और दूसरे सुपर ओवर में KXIP ने जीत हासिल की थी। दूसरे सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी नहीं की थी। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण था।

पहला सुपर ओवर

पहले सुपर ओवर में शानदार रही थी बुमराह और शमी की गेंदबाजी

पहले सुपर ओवर में बुमराह ने सटीक गेंदबाजी की और केवल पांच रन ही खर्च किए। इस दौरान बुमराह ने निकोलस पूरन और केएल राहुल के विकेट भी चटकाए थे और सुपर ओवर में दोनों विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने थे। KXIP के लिए मोहम्मद शमी ने भी दमदार जवाब दिया और MI को केवल पांच रन ही बनाने दिए, जिससे सुपर ओवर भी टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में ये दोनों गेंदबाज गेंदबाजी करते नहीं दिखे थे।

क्या आप जानते हैं?

इस नियम के कारण दूसरे सुपर ओवर में नहीं दिखे बुमराह और शमी

सुपर ओवर में जो गेंदबाज गेंदबाजी कर लेता है और जो बल्लेबाज आउट हो जाता है वह अगले सुपर ओवर में गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं कर सकता। बुमराह और शमी पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुके थे, इसलिए दूसरे में नहीं कर सकते थे।

बदलाव

दूसरे सुपर ओवर में टीमों ने किए थे ये बदलाव

पहले सुपर ओवर में मुंबई के क्विंटन डिकॉक आउट हुए थे और किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी नहीं आई थी। इसी कारण MI ने दूसरे सुपर ओवर में पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या और फिर सूर्यकुमार यादव को भेजा। वहीं KXIP ने क्रिस जॉर्डन से गेंदबाजी कराई थी। KXIP ने पहले सुपर ओवर में पूरन और राहुल के आउट होने के कारण क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल को बल्लबाजी के लिए भेजा। वहीं MI ने ट्रेंट बोल्ट को गेंदबाजी दी थी।

रिकॉर्ड

पहली बार एक दिन में खेले गए तीन सुपर ओवर

IPL इतिहास में यह पहला मौका था जब एक ही दिन तीन सुपर ओवर खेले गए और एक मैच में दो सुपर ओवर खेलने पड़े। बता दें कि रविवार के पहले मुकाबले, SRH बनाम KKR में भी KKR ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। इस सीजन अब तक पांच सुपर ओवर खेले गए हैं जो किसी IPL सीजन में सबसे अधिक हैं। KXIP ने इस सीजन दो टाई खेले हैं। IPL इतिहास में 13 मुकाबले टाई हुए हैं।