कौन हैं इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर अमर विर्दी? जानें खिलाड़ी के बारे में सबकुछ
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से पहले सरे के ऑफ स्पिनर अमर विर्दी को इंग्लैंड के ट्रेनिंग करने वाले 30 खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। खाली स्टेडियम में हो रही ट्रेनिंग में शामिल किए गए आठ अनकैप्ड खिलाड़ियों में विर्दी भी एक हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पहली बार नेशनल टीम में बुलाया गया है। आइए जानते हैं विर्दी का अब तक का सफर।
विर्दी ने 2017 में किया फर्स्ट-क्लास डेब्यू
विर्दी ने 2017 में सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच में एसेक्स के खिलाफ खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया। उन्होंने तीन विकेट लेकर करियर की अच्छी शुरुआत की। अभी दो साल के हुए अपने फर्स्ट-क्लास करियर में ऑफ-स्पिनर ने 22 मैचों में 28.78 की औसत केसाथ 69 विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल नॉटिंघमशॉयर के खिलाफ उन्होंने अपना बेस्ट 139/14 प्रदर्शन किया था।
स्वान और पनेसर की याद दिलाते हैं विर्दी
विर्दी पहले बल्लेबाज को सेट करते हैं और फिर वह आक्रमण करते हैं और उनकी यह कला ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर जैसे पूर्व स्पिनर्स की याद दिलाती है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यदि आप आक्रमण करते हैं तो आप विकेट लेने वाली ज़्यादा गेंद फेंकेंगे और यही आपको खतरनाक बनाता है।" विर्दी ने यह भी कहा कि एशेज में स्वान का बेहतरीन प्रदर्शन उनकी यादों में ताजा है।
ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड लायंस के लिए अहम रहे थे विर्दी
विर्दी ने 2016 में इंग्लैंड के लिए अपना अंडर-19 डेब्यू किया था। एक साल बाद उन्हें लायंस की स्क्वॉड में जगह मिली और वह सीनियर एशेज स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए। क्वींसलैंड इलेवन के खिलाफ एकमात्र मैच में उन्होंने 70 रन देकर चार विकेट हासिल किए और मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके बाद से ही वह नेशनल टीम में जगह पाने की कोशिश में लगे हैं।
फिटनेस की जरूरतों को पूरा नहीं कर सके थे विर्दी
पिछले सीजन सरे चैंपियनशिप टीम से विर्दी आधे से ज़्यादा सीजन के लिए बाहर थे क्योंकि वह जरूरी फिटनेस मार्क को हासिल नहीं कर सके थे। दाएं हाथ के स्पिनर को गंभीर स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। सरे के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलेक स्टीवर्ट ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि विर्दी को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। इसी का परिणाम है कि जुलाई में उन्होंने शानदार वापसी की थी।
सीरीज़ में जगह बनाने की उम्मीद में होंगे विर्दी
मोईन अली के वापस आ जाने के बाद पहले टेस्ट में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है। जैक लीच के साथ उन्हें इंग्लैंड के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है। अमर विर्दी के लिए इंग्लैंड टीम के साथ रहकर काफी कुछ सीखने का यह बढ़िया अवसर है। हालांकि, वह आठ जुलाई से शुरु हो रही सीरीज़ में टीम में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे।