Page Loader
ओलंपिक पदक जीतने के बाद मनु भाकर ने भविष्य के लक्ष्य को लेकर क्या कहा? 
मनु भाकर ने ओलंपिक के एक ही संस्करण में 2 पदक जीते हैं (तस्वीर: एक्स/@sportshonours)

ओलंपिक पदक जीतने के बाद मनु भाकर ने भविष्य के लक्ष्य को लेकर क्या कहा? 

Aug 14, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में 2 पदक जीतकर इतिहास रचा है। कुछ समय पहले भारतीय भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था और दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा था। इस बीच अब भाकर ने भविष्य की योजना को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कड़ी मेहनत करना और भविष्य में भारत के लिए और पदक जीतना है।

बयान 

2 प्रतिस्पर्धाओं में जीते पदक

PTI से बातचीत में मनु भाकर ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता (ओलंपिक में 2 से अधिक व्यक्तिगत पदक जीतना) तो यह बहुत अच्छा लगता।" भाकर ने ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हालांकि, वह 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में ब्रांज मेडल पाने से चूक गईं और चाैथे स्थान पर रहीं।

सम्मान 

भाकर को उपलब्धि पर मिला यह सम्मान 

22 वर्षीय एथलीट को ओलंपिक के समापन समारोह में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ भारत के ध्वजवाहक होने का सम्मान मिला। पेरिस की सरजमीं पर इतिहास रचने के बाद भाकर पिछले सप्ताह भारत लौट आई थीं, लेकिन समापन समारोह के लिए वापस पेरिस वापस चली गईं, जहां वह संयुक्त ध्वजवाहक थीं। इसको लेकर उन्होंने कहा, "ध्वजवाहक बनना मेरे लिए एक बड़ा मौका था, मैं आभारी हूं कि मुझे यह अवसर मिला और मैं इसे जीवनभर संजोकर रखूंगी।"