WWE: महिला रेसलर्स के लिए हैं कठिन नियम, जानें क्या-क्या करना पड़ता है रेसलर्स को

WWE लंबे समय से लोगों का शानदार मनोरंजन करती आ रही है लेकिन दूसरी तरफ कंपनी को महिला रेसलर्स के साथ किए जाने वाले व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। शुरुआत से ही कंपनी ने महिला रेसलर्स को युवाओं को खींचने के लिए उपयोग में लाया है। कंपनी ने लगातार महिला रेसलर्स को सेक्स सिंबल के रूप में प्रायोजित किया है। जानिए वे कठिन नियम जो WWE ने अपनी महिला रेसलर्स के लिए बना रखे हैं।
महिला रेसलर्स को सख्त हिदायत होती है कि वह फैंस या फिर किसी अन्य बाहरी व्यक्ति के सामने अपने रिश्तों को छिपाकर रखें। ज़्यादातर महिला रेसलर्स को शादी भी गुपचुप तरीके से करनी पड़ती है। इसके अलावा महिला रेसलर्स को रिंग में आप कभी भी बिना मेकअप के नहीं देख सकते हैं। रिंग में आने से पहले उन्हें बाकयदा मेकअप करना अनिवार्य होता है। महिला रेसलर्स को अपने बालों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है।
महिला रेसलर्स के लिए प्रेगनेंट होना बिल्कुल प्रतिबंधित होता है। आपने शायद ही किसी एक्टिव महिला रेसलर को प्रेगनेंट होते देखा होगा। आम तौर पर महिला रेसलर्स रेसलिंग छोड़ने के बाद ही मां बनने के बारे में सोचती हैं। दूसरी ओर सफल होने के लिए कंपनी महिला रेसलर्स पर प्लास्टिर सर्जरी कराने का भी दबाव बनाती रहती है। सीधे तौर पर सर्जरी के लिए कहने की बजाय कंपनी महिला रेसलर्स को डिमोट करने लगती है जिससे उनके ऊपर दबाव बने।
स्टेफनी मैकमैहन कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन की बेटी हैं और इसलिए महिला रेसलर्स को उनके साथ सीमा में रहना पड़ता है। उनके साथ सीमा पार करने वाली रेसलर को रिंग में बेइज़्ज़त किया जाता है या फिर कंपनी से निकाल दिया जाता है।
महिला रेसलर्स को कपड़े भी कंपनी के मुताबिक पहनने होते हैं। महिला रेसलर्स की बॉडी को दिखाने का कोई भी मौका कंपनी गंवाना नहीं चाहती है। इसीलिए उन्हें छोटे कपड़े पहनने को मजबूर किया जाता है। महिला रेसलर किसे डेट करेगी इसमें भी कंपनी का हस्तक्षेप होता है। अल्बर्ट डेल रियो का पेज को डेट करना कंपनी को पसंद नहीं आया था। डेल रियो कंपनी से बाहर हो गए तो वहीं पेज को भी रिंग से दूर कर दिया गया।
महिला रेसलर्स को साल के 300 दिन कंपनी के साथ होना होता है। कई बार तो ऐसा होता है कि उन्हें पूरे महीने कोई छुट्टी नहीं मिलती है। बीमार होने के बावजूद उन्हें छुट्टी नहीं मिलती है। रेसलिंग न करने की स्थिति में भी उन्हें शो पर मौजूद होना पड़ता है और कंपनी के साथ यात्राएं करनी पड़ती हैं। इसके अलावा महिला रेसलर्स को कंपनी के लिए डिवा स्विमसूट कैलेंडर के लिए उत्तेजक फोटोशूट में भी हिस्सा लेना पड़ता है।
कंपनी महिला रेसलर से चाहे जो कराए, लेकिन कंपनी के बाहर उनकी कोई विवादित चीज नहीं मिलनी चाहिए। यदि किसी महिला रेसलर की कंपनी से बाहर की कोई हॉट फोटो इंटरनेट पर वायरल होती है तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाता है।
WWE अपनी महिला रेसलर्स को यात्रा के दौरान वन पीस ड्रेस के साथ हील्स पहनने का आदेश देता है। हवाई यात्रा हो या फिर कार की यात्रा, हील्स में यात्रा करना काफी कष्टकारी होता है। कंपनी चाहती है कि यात्रा के दौरान भी उनकी महिला रेसलर्स एकदम तैयार रहें, ताकि उन्हें देखने वाले मोहित हो सकें। इसके अलावा काफी ज़्यादा मशहूर होने के बावजूद भी महिला रेसलर्स को पुरुष रेसलर्स की तुलना में काफी कम वेतन दिया जाता है।