#KnowYourClub: स्पैनिश जॉयंट्स बार्सिलोना के स्वर्णिम इतिहास पर एक नजर
क्या है खबर?
फुटबॉल क्लब बार्सिलोना यूरोप के सबसे सफल क्लबों में से एक है। क्लब ने ढेर सारी ट्रॉफियां जीती हैं और फुटबॉल के कई लेजेंड पैदा किए हैं।
लगभग 125 साल से ज़्यादा पुराने क्लब बार्सिलोना के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं जिन्हें 'क्यूल्स' कहा जाता है।
पिछले एक दशक में बार्सिलोना ने अदभुत प्रदर्शन किया है और यूरोप के लगभग हर खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
जानिए क्लब के स्वर्णिम सफर के बारे में।
स्थापना
1899 में हुई थी क्लब की स्थापना
फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की स्थापना 1899 में स्विटजरलैंड, इंग्लिश और कैटलन फुटबॉलर्स द्वारा मिलकर की गई थी।
क्लब कैटलन सभ्यता का प्रचारक बन चुका है और इसका मोटो 'Mes Que Un Club' है, जिसका मतलब होता है 'एक क्लब से बढ़कर'।
8 दिसंबर, 1899 को बार्सिलोना ने इंग्लिश कॉलोनी के खिलाफ बार्सिलोना में अपना पहला दोस्ताना मुकाबला खेला था।
वास्तव में स्पेन की पहली नेशनल लीग ला-लीगा की स्थापना करने वाले लोगों में बार्सिलोना भी शामिल थी।
ट्रॉफी
1902 में जीती अपनी पहली ट्रॉफी
बार्सिलोना ने 1902 में कोपा मकाया के रूप में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। 1929 में नेशनल लीग की स्थापना के बाद रीजनल लीग का महत्व घट गया था।
हालांकि, 40 साल तक चलने वाली कैटलन चैंपियनशिप को बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 23 बार जीता था।
बार्सिलोना स्पेन की सबसे सफल क्लब है और उन्होंने 25 ला-लीगा, 30 कोपा डेल रे और 13 सुपरकप सहित कुल 73 घरेलू ट्रॉफियां जीती हैं।
बार्सिलोना
एक साल में छह खिताब जीतने वाला पहला यूरोपियन क्लब
2009 में ला-लीगा, कोपा डेल रे और चैंपियन्स लीग जीतकर बार्सिलोना ट्रेबल जीतने वाला पहला स्पैनिश क्लब बना था।
इसके अलावा 2009 में ही बार्सिलोना एक साल में छह खिताब जीतने वाला पहला क्लब भी बना था।
2009 में ही बार्सिलोना ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप, सुपरकोपा डे एस्पाना और UEFA सुपर कप भी जीता था।
इसके बाद 2015 में बार्सिलोना दो बार ट्रेबल जीतने वाला पहला यूरोपियन क्लब बना।
ट्रांसफर फीस
ट्रांसफर मार्केट में तीन बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बार्सिलोना जितना मशहूर क्लब है उतना ही ज़्यादा धनी भी है। क्लब ने अपने इतिहास में कई टॉप प्लेयर्स को साइन किया है जिसके लिए उन्होंने ट्रांसफर मार्केट में वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था।
1973 में हॉलैंड और बार्सिलोना लेजेंड योहान क्रुएफ, 1982 में अर्जेंटीना लेजेंड डिएगो माराडोना और 1996 में ब्राज़ील लेजेंड रोनाल्डो नजारियो को बार्सिलोना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस देकर साइन किया था।
फिलिपे कुटीनियो क्लब इतिहास में सबसे महंगे दाम में खरीदे गए खिलाड़ी हैं।
जानकारी
इकलौता क्लब जिसके तीन खिलाड़ी फीफा बैलन डे ऑऱ के लिए टॉप-3 पोजीशन पर थे
2009 में बार्सिलोना के लियोनल मेसी, ज़ावी और आंद्रेस इनिएस्ता फीफी बैलन डे ऑर अवार्ड की लिस्ट में टॉप-3 पोजीशन पर थे। किसी एक क्लब के तीन खिलाड़ियों के टॉप-3 में रहने वाला बार्सिलोना इकलौता क्लब है।
ला मासिया
क्लब की मशहूर अकादमी ला मासिया से निकले हैं कई लेजेंड
बार्सिलोना के पास अपना एक यूथ अकादमी है जिसका नाम ला मासिया है। इस अकादमी ने फुटबॉल जगत को कई लेजेंड दिए हैं।
लियोनल मेसी जैसे फुटबॉल के सितारे भी ला मासिया की ही देन हैं। इसके अलावा ज़ावी और आंद्रेस इनिएस्ता की मशहूर मिडफील्ड जोड़ी भी इसी अकादमी से निकली थी।
2011-12 सीजन में बार्सिलोना ने कुल 190 गोल किए थे और इसमें से 150 गोल यूथ अकादमी से निकले खिलाड़ियों ने दागे थे जो कि स्पैनिश रिकॉर्ड है।
मैनेजर
क्लब के सफल मैनेजर्स पर एक नजर
योहान क्रुएफ ने 1988 से लेकर 1996 तक लगातार आठ साल तक क्लब को मैनेज किया था और वह क्लब को लगातार सबसे ज़्यादा सीजन तक मैनेज करने वाले मैनेजर हैं।
जैक ग्रीनवाल क्लब को सबसे ज़्यादा समय तक मैनेज कर चुके हैं। पहले 1917 से 1924 और फिर 1931 से 1933 तक कुल मिलाकर उन्होंने क्लब को नौ साल तक मैनेज किया था।
पेप गार्डियोला चार साल में 14 खिताब से साथ क्लब के सबसे सफल मैनेजर हैं।