खत्म हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का होम सीजन, जानें कैसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का होम सीजन समाप्त हो चुका है। पिछले साल नवंबर में शुरु होने वाला होम सीजन 19 जून (रविवार) को समाप्त हुआ है। भारत ने इस सीजन में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेले।
इस साल भारत ने घरेलू सीजन में केवल चार टेस्ट और तीन वनडे ही खेले। उन्होंने कुल 14 टी-20 मैच खेलते हुए विश्व कप की तैयारी शुरु की है।
आइए जानते हैं कैसा रहा घरेलू सीजन।
शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हुआ था भारत का होम सीजन
2021 टी-20 विश्व कप के ठीक बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना घरेलू सीजन शुरु किया था। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया था। रोहित शर्मा ने इस सीरीज के साथ पूर्णकालिक तौर पर भारतीय टीम की कप्तानी शुरु की थी।
इसके बाद न्यूजीलैंड के ही खिलाफ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका
वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भारत ने किया क्लीन स्वीप
फरवरी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। भारत ने दोनों ही सीरीज में कैरेबियन टीम को क्लीन स्वीप किया था। भारत ने घरेलू सीजन में यही इकलौती वनडे सीरीज खेली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के ठीक बाद भारत ने श्रीलंका को भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार चौथी क्लीन स्वीप थी।
टेस्ट सीरीज
टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में ही रोहित ने हासिल किया क्लीन स्वीप
लिमिटेड ओवर्स में स्थाई कप्तान बनने के बाद रोहित ने तीन टी-20 और एक वनडे मैच की सीरीज को मिलाकर लगातार चार क्लीन स्वीप हासिल किया था। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया।
रोहित ने कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट सीरीज में ही श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी शामिल था जो बैंगलोर में खेला गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ भारत का होम सीजन समाप्त हुआ है। भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया है।
सबसे अधिक रन
श्रेयस अय्यर ने बनाए सर्वाधिक रन
घरेलू सीजन में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए। अय्यर ने कुल 19 पारियों में लगभग 55 की औसत के साथ 821 रन बनाए। एक शतक और सात अर्धशतक लगाने वाले अय्यर के अलावा और कोई बल्लेबाज 500 रन भी नहीं बना सका।
टी-20 में ईशान किशन ने 11 मैचों में 37.36 की औसत के साथ सबसे अधिक 411 रन बनाए। किशन और अय्यर ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक तीन अर्धशतक लगाए।
सर्वाधिक विकेट
अश्विन ने लिए घरेलू सीजन में सर्वाधिक विकेट
घरेलू सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने 10 पारियों में सबसे अधिक 29 विकेट चटकाए। आपको बता दें कि अश्विन ने आठ पारियों में 26 विकेट केवल टेस्ट में हासिल किए थे।
टी-20 में हर्षल पटेल भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हर्षल ने 12 पारियों में 18 विकेट हासिल किए और इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.13 की रही। भुवनेश्वर कुमार ने भी टी-20 में 14 विकेट लिए।