टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ट्रेंट बोल्ट के नाम दर्ज हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 इस बार 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम घोषित हो चुकी है। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में ट्रेंट बोल्ट का चयन भी हुआ है। इस प्रारूप के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार बोल्ट विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। इस बीच उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट वाले तेज गेंदबाज
टी-20 विश्व कप में बोल्ट ने 14 मैचों में 14.64 की गेंदबाजी औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस बीच वह काफी किफायती (इकॉनमी रेट- 6.57) रहे हैं। कम से कम 25 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में उनका सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट है। इस मामले में उनसे बेहतर केवल रविचंद्रन अश्विन (6.49) और वनिंदु हसरंगा (5.81) के रूप में 2 स्पिनर हैं। वह टी-20 विश्व कप के 3 संस्करण में हिस्सा ले चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
2022 में हुए टी-20 विश्व कप मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बोल्ट ने अपने 4ओवरों में 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। यह विश्व कप इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। उन्होंने मैच में कुसल मेंडिस (4), धनंजय डी सिल्वा (0), चरिथ असलांका (4) और दासुन शनाका (35) को पवेलियन की राह दिखाई थी। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दर्ज हो गया।
टी-20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक विकेट वाले तेज गेंदबाज
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए टी-20 विश्व कप 2021 संस्करण में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बोल्ट ने 7 मैचों में 13.30 की बेहतरीन औसत और 6.25 की किफायती इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे थे। कुल मिलाकर विकेट के मामले में वह केवल श्रीलंका के लेग स्पिनर हसरंगा (16) से पीछे थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट वाले कीवी गेंदबाज
बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट पूरे कर चुके 7 गेंदबाजों में से एक हैं। वह इस आंकड़े को सबसे तेजी से हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को यह उपलब्धि हासिल करने में सिर्फ 36 मैच लगे थे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में लॉकी फर्ग्यूसन बोल्ट के निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं, जिन्होंने 37 मैचों में अपने 50 विकेटों के आंकड़े को छूआ था।