
UAE में मुंबई इंडियंस ने नहीं जीता है एक भी मैच, जानें IPL के दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
छह साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वापसी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली है। 2014 में भी लीग के शुरुआती 20 मैच UAE में ही खेले गए थे।
इस बार लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और कुछ टीमें अपने पिछले प्रदर्शन को याद करना चाहेंगी।
UAE में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन सबसे बेकार रहा है और टीम ने यहां एक भी मैच नहीं जीता है।
आइए ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़े जानें।
मुंबई इंडियंस
UAE में MI को नहीं मिली है एक भी जीत
KXIP ने 2014 में UAE में खेले अपने पांचों मैचों में जीत हासिल की थी और UAE में सबसे सफल IPL टीम रही।
CSK ने पांच में से चार मैच जीते थे और एक में उन्हें हार मिली थी।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने यहां 2-2 मैच जीते हैं और 2-2 ही हारे हैं।
मुंबई इंडियंस ने यहां खेले अपने सभी पांच मैच गंवाए हैं और UAE में एक भी जीत नहीं दर्ज कर सकने वाली इकलौती टीम है।
स्कोर
अबु धाबी, दुबई और शारजाह में बने सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
अबु धाबी में KXIP ने CSK के खिलाफ 206/4 का स्कोर बनाया था जो यहां का सर्वोच्च IPL स्कोर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान के खिलाफ अबु धाबी में 70 के स्कोर पर सिमटी थी जो सबसे छोटा स्कोर है।
दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद ने 184 का सर्वोच्च और शारजाह में KXIP ने 193/3 का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
अबु धाबी में एक मैच में सबसे ज़्यादा 411, दुबई में 364 और शारजाह में 384 रन बने थे।
ग्लेन मैक्सवेल
शारजाह और अबु धाबी में सबसे प्रभावी बल्लेबाज रहे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल UAE में खेले गए मैचों में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज साबित हुए थे और उन्होंने एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेली थीं।
अपनी टीम के पहले मैच में ही उन्होंने CSK के खिलाफ 43 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलते हुए 206 का स्कोर हासिल कराया था।
दो दिन बाद ही उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 45 गेंदों में 89 और उसके दो दिन बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी।
बेस्ट गेंदबाजी
UAE में गेंदबाजों द्वारा किए गए बेस्ट प्रदर्शन
लक्ष्मीपति बालाजी ने KXIP के खिलाफ शारजाह में चार ओवरों में 13 रन खर्च करते चार विकेट लिए थे जो UAE में IPL की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इसके अलावा मोहित शर्मा ने दुबई में चार ओवरों में 14 रन खर्च करके चार विकेट लिए हैं।
अबु धाबी में सुनील नरेन और प्रवीण तांबे ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए 4-4 विकेट लिए हैं।