जानें, आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे मैनचेस्टर सिटी कोच पेप गार्डियोला के कुछ शानदार रिकॉर्ड्स
18 जनवरी, 1971 को स्पेन में जन्में पेप गार्डियोला आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। गार्डियोला ने मात्र 13 साल की उम्र में बार्सिलोना की मशहूर यूथ एकाडमी ला मासिया को ज्वाइन किया था और फिर बार्सिलोना के साथ ही सीनियर टीम डेब्यू भी किया था। उन्हें वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक माना जाता है। वह खिलाड़ी से ज़्यादा मैनेजर के तौर पर सफल हुए हैं। पढ़ें उनके कुछ रोचक रिकॉर्ड्स के बारे में।
बार्सिलोना के साथ शुरु किया था फुटबॉलिंग करियर
स्पेन के पूर्व खिलाड़ी पेप गार्डियोला ने 1984 में बार्सिलोना की यूथ एकाडमी ज्वाइन की थी और छह साल बाद उन्हें सीनियर टीम डेब्यू करने का मौका मिला। गार्डियोला शानदार डिफेंसिव मिडफील्डर थे और उन्होंने बार्सिलोना के लिए 382 मुकाबले खेले और छह ला-लीगा खिताब जीते थे। पूर्व बार्सिलोना मैनेजर योहान क्रुएफ के मुताबिक गार्डियोला अपने जेनरेशन के बेस्ट मिडफील्डर थे और वह बेहतरीन तरीके से गेम को पढ़ते थे। उनकी टेक्नीक काफी शानदार थी।
2006 में संन्यास लेकर 2007 में मैनेजिंग करियर किया शुरु
गार्डियोला ने 2006 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और इसके अगले ही साल बार्सिलोना ने उन्हें अपनी B टीम का मैनेजर नियुक्त किया। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को स्पैनिश लीग की चौथा डिवीजन जिताया 2008 सेगुंडा डिवीजन B के लिए क्वालीफाई कराया। मई 2008 में बार्सिलोना के प्रेसीडेंट जोआन लपोर्टा ने गार्डियोला को बार्सिलोना की सीनियर टीम का मैनेजर बनाने की घोषणा की। इसके बाद से गार्डियोला ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
चैंपियन्स लीग जीतने वाली टीम को मैनेज करने वाले सबसे युवा मैनेजर
2008-09 सीजन में गार्डियोला के आते ही रोनाल्डीनियो और डेको समेत कई बड़े खिलाड़ी क्लब छोड़कर जा चुके थे। गार्डियोला ने दानी आल्वेस को साइन किया और सर्जियो बुस्केट्स को सीनियर टीम में प्रमोट किया। ला-लीगा और कोपा डेल रे जीत चुकी बार्सिलोना ने चैंपियन्स लीग के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-0 से हराया और ट्रेबल जीतने वाली पहली स्पैनिश क्लब बनी। इसके अलावा गार्डियोला चैंपियन्स लीग जीतने वाली टीम को मैनेज करने वाले सबसे युवा मैनेजर भी बने।
एक कैलेंडर ईयर में छह खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर
गार्डियोला कितने बड़े जीनियस हैं इसकी झलक उन्होंने पहले सीजन में ही दिखा थी। ला-लीगा, कोपा डेल रे और चैंपियन्स लीग के साथ ट्रेबल पूरा करने के बाद भी उनकी टीम रुकी नहीं। 2009 में बार्सिलोना एक कैलेंडर ईयर में छह खिताब जीतने वाली पहली क्लब बनी। बार्सिलोना ने सुपरकोपा डे एस्पाना और UEFA सुपर कप भी जीता। इसके अलावा क्लब पहली बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का चैंपियन भी बना।
गार्डियोला के मैनेजिंग करियर पर एक नजर
गार्डियोला का बार्सिलोना करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने केवल चार सीजन में बार्सिलोना के साथ 14 खिताब जीते थे। 2013 में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के मैनेजर बनने के बाद उन्होंने लगातार तीन सीजन बुंदशलीगा और एक क्लब वर्ल्ड कप सहित कुल सात खिताब जीते। 2016 में प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी आने के बाद उन्होंने 2017-18 में सिटी को रिकॉर्ड अंकों से लीग चैंपियन बनाया। 11 साल के मैनेजिंग करियर मेें गार्डियोला 24 खिताब जीत चुके हैं।